जलालपुर के आधा दर्जन डीलरों पर लटकी कार्रवाई की तलवार
जलालपुर में आधा दर्जन से अधिक पीडीएस और पैक्स दुकानदारों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। गहन जांच में गमसू कुमार सिंह और लीलावती देवी की दुकानों में अनियमितताएँ पाई गई हैं। अन्य दुकानदारों की भी जांच...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पीडीएस व पैक्स दुकानदारों पर जांच के बाद कार्रवाई की तलवार लटक गई है। मालूम हो कि सरकार के निर्देश बाद पीडीएस व पैक्स दुकानों की गहन जांच की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अशोक नगर पंचायत के पीडीएस दुकानदार गमसू कुमार सिंह व समहोता पंचायत की लीलावती देवी की दुकान में व्यापक अनियमितता पाई गई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमान ने बताया कि इनकी रिपोर्ट डीएम से की गई है। इसके अलावा रेवाड़ी पंचायत के पीडीएस दुकानदार प्रशांत कुमार सिंह, अशोक नगर चौखड़ा के पैक्स अध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद, पीडीएस दुकानदार महामाया सिंह, सत्यदेव मांझी, कुमना के वीरेंद्र सिंह आदि की पीडीएस दुकानों की जांच में व्यापक गड़बड़ी की गई है।
एमओ ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले किसी दुकानदार बख्शा नहीं जाएगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




