Hindi NewsBihar NewsChapra NewsAction Looms Over PDS and PACS Shopkeepers in Jalalpur After Irregularities Found

जलालपुर के आधा दर्जन डीलरों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

जलालपुर में आधा दर्जन से अधिक पीडीएस और पैक्स दुकानदारों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। गहन जांच में गमसू कुमार सिंह और लीलावती देवी की दुकानों में अनियमितताएँ पाई गई हैं। अन्य दुकानदारों की भी जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 5 Sep 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
जलालपुर के आधा दर्जन डीलरों पर लटकी कार्रवाई की तलवार

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पीडीएस व पैक्स दुकानदारों पर जांच के बाद कार्रवाई की तलवार लटक गई है। मालूम हो कि सरकार के निर्देश बाद पीडीएस व पैक्स दुकानों की गहन जांच की जा रही है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अशोक नगर पंचायत के पीडीएस दुकानदार गमसू कुमार सिंह व समहोता पंचायत की लीलावती देवी की दुकान में व्यापक अनियमितता पाई गई है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमान ने बताया कि इनकी रिपोर्ट डीएम से की गई है। इसके अलावा रेवाड़ी पंचायत के पीडीएस दुकानदार प्रशांत कुमार सिंह, अशोक नगर चौखड़ा के पैक्स अध्यक्ष भूपेंद्र प्रसाद, पीडीएस दुकानदार महामाया सिंह, सत्यदेव मांझी, कुमना के वीरेंद्र सिंह आदि की पीडीएस दुकानों की जांच में व्यापक गड़बड़ी की गई है।

एमओ ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले किसी दुकानदार बख्शा नहीं जाएगा।