81st Birth Anniversary of Social Reformer Ramashankar Giri Celebrated in Bihar सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे रमाशंकर गिरि, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra News81st Birth Anniversary of Social Reformer Ramashankar Giri Celebrated in Bihar

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे रमाशंकर गिरि

छपरा में बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक रमाशंकर गिरि की 81वीं जयंती मनाई गई। समाजवादी चिंतक कैलाश पंडित की अध्यक्षता में कार्यक्रम में उनके जीवन और कार्यों पर चर्चा की गई। श्रमिक नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 8 Sep 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे रमाशंकर गिरि

छपरा, एक संवाददाता।बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के संस्थापक व महान समाजसेवी शिक्षक नेता रमाशंकर गिरि की 81वीं जयंती शहर के नई बाजार स्थित होनहार कैम्पस परिसर में सोमवार को मनाई गई । अध्यक्षता समाजवादी चिंतक व समाज-सुधारक कैलाश पंडित ने की व संचालन राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत रमाशंकर गिरि के तैलचित्र पर माल्यार्पण से की गई। इसके बाद उपस्थित लोगों ने रमाशंकर गिरि के जीवन व कृतित्व पर चर्चा करते हुए शैक्षिक और सामाजिक क्षेत्र में उनके कार्यकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला।मौके पर जयंती समारोह को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता डा.राजेन्द्र सिंह व शिवनाथ पुरी ने कहा कि श्री गिरि एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज बुलंद की।चाहे

दहेज मुक्त विवाह की बात हो या समाज में फैले भेदभाव की बात हो।हमेशा वे इन विषयों पर मुखर होकर समाज को एक नई दिशा देते रहे।वहीं शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण आंदोलनों में बढ चढकर हिस्सा लिये।कुल मिलाकर रमाशंकर गिरि आज के युग में एक आदर्श पुरुष के रूप में हमेशा याद किये जाते रहेंगे। जयंती समारोह को मुख्य रूप से राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, पेन्शनर एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवनाथ पुरी, अभिषेक रंजन ने आदि ने संबोधित किया।जयंती समारोह में आये हुए उपस्थित सदस्यों के प्रति अभार प्रकट करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू'ने धन्यवाद अर्पित किया। कटावनिरोधी कार्य हुआ शुरू सोनपुर, संवाद सूत्र ।सोनपुर में गंगा- गंडक नदियों के जल स्तर में धीरे- धीरे वृद्धि हो रही है। गंगा नदी के जलस्तर में 24 घंटे में 30 सें. मी. से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। सबलपुर पश्चिमी पंचायत के महुआ बाग स्थित नौघरवा के समीप शनिवार की रात प्रारंभ कटाव तत्काल रुका हुआ है। कटाव निरोधी कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं। बाढ़ व कटाव की पीड़ा झेल रहे दर्जनों कटाव पीड़ित बेघर हो गए हैं। उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रशासन की ओर से किसी तरह की सहायता नहीं मिलने से वे मायूस हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्य समिति सदस्य व सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने सोमवार को सबलपुर पश्चिम पंचायत के महुआ बाग के नौधरवा के समीप बाढ़ व कटाव प्रभावित 300 लोगों के बीच चूड़ा- मीठा, बिस्किट आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर भाजपा नेता विनोद सम्राट, मुखिया विकास राय, राहुल सिंह, शैलेश शर्मा, अविनाश शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।