मांझी की दो पंचायतों में दस जनवरी को होगा पैक्स चुनाव
तीन अध्यक्ष सहित अठारह ने भरा पर्चा र को कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत सिंह ने बताया कि प्रखंड के कौरुधौरु पैक्स के...

तीन अध्यक्ष सहित अठारह ने भरा पर्चा दाउदपुर(मांझी)। मांझी प्रखंड की दो पंचायतों में आगामी दस जनवरी को होने वाले पैक्स चुनाव के मद्देनजर सोमवार को कुल 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत सिंह ने बताया कि प्रखंड के कौरुधौरु पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि 15 लोगों ने सदस्य पद के लिए नामजदगी का पर्चा भरा। नामांकन को लेकर कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। बता दें कि तकनीकी कारणों से कौरुधौरु तथा इनायतपुर पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। दुबारा वह चुनाव दस जनवरी को आयोजित किया गया है तथा मतदान की समाप्ति के बाद उसी दिन मतगणना होगी। मशरक थाना में जब्त भारी मात्रा में अवैध शराब किया गया विनष्ट मशरक। मशरक थाना में जब्त किया गया भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब सोमवार के संध्या दंडाधिकारी की उपस्थिति में विनष्ट किया गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से जब्त अवैध शराब जो विभिन्न थाना कांड में उल्लिखित है उसे उच्चाधिकारी से प्राप्त आदेश के आलोक में मशरक अंचल पदाधिकारी सुमंत कुमार की उपस्थिति में पूरी तरह विनष्ट किया गया। विनष्ट किए गए देशी और विदेशी शराब की कुल मात्रा 706 लीटर थी। दुर्घटनाग्रस्त बाइक से 25 पैकेट फ्रूटी शराब जब्त मशरक। मशरक के डुमरसन बंगरा में मुख्य सड़क पर दो बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। मौके पर पहुंची मशरक थाना गश्ती वाहन ने बाइक सवारों को उठाया। पुलिस द्वारा बाइक की डिक्की चेक करने पर एक बाइक से 25 पैकेट अवैध फ्रूटी शराब जब्त की गयी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अवैध शराब के साथ बाइक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई है। गिरफ्तार युवक गोपालगंज के बैकुंठपुर थानांतर्गत गंभारी गांव निवासी रामकुमार यादव है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।