कब तैयार होगा मुजफ्फरपुर कैंसर अस्पताल? नीतीश के मंत्री ने बताया, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी एसकेएमसीएच में चार पांच स्थानों पर कैंसर के मरीजों का इलाज का काम किया जा रहा है। भवन बन जाने के बाद एक छत के नीचे कैंसर के इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से बिहार के लोगों की बड़ी उम्मीद जुड़ी है।
बिहार से बड़े मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एसकेएमसीएच में कैंसर अस्पताल का निर्माण हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को कहा कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल का निर्माण अगले वर्ष मार्च तक पूरा हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। मंत्री ने बताया कि कैंसर अस्पताल के मुख्य भवन का निर्माण कार्य 70 फीसदी हो चुका है। अस्पताल अभी अस्थायी तौर पर एसकेएमसीएच में संचालित हो रहा है। मुख्य भवन बनने के बाद उसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। शनिवार को मंत्री मंगल पांडे एसकेएमसीएच में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मंगल पांडे ने एसकेएमसीएच में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अस्थायी डे-केयर, 14 बेड के कीमोथेरेपी वार्ड और ओटी का उद्घाटन किया। होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र की ओर से यहां शनिवार से कीमोथेरेपी की सुविधा शुरू की गई। मंत्री ने कहा कि कैंसर अस्पताल के मुख्य भवन में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इससे पहले उन्होंने कैंसर अस्पताल के नवनिर्मित रेडियोथेरेपी भवन और निर्माणाधीन मुख्य भवन का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी एसकेएमसीएच में चार पांच स्थानों पर कैंसर के मरीजों का इलाज का काम किया जा रहा है। भवन बन जाने के बाद एक छत के नीचे कैंसर के इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से बिहार के लोगों की बड़ी उम्मीद जुड़ी है। पिछले 3 सालों में मुजफ्फरपुर के कैंसर अस्पताल में 15000 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया है और 40000 से अधिक कीमोथेरेपी की सुविधा दी गई है। 8000 से ज्यादा सर्जरी भी की गई है। यह उपलब्धि बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल के मेहनती टीम के सहयोग से संभव हुआ है।
बताते चलें कि उत्तर बिहार में कैंसर के मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो रही है। गरीब परिवारों के लोग इस गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे हैं। एसकेएमसीएच में कैंसर अस्पताल खुल जाने से उन्हें बड़ी सुविधा हो रही है। लेकिन इलाज के लिए कई जगहों पर भटकना पड़ता है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के सहयोग से राज्य स्वास्थ्य समिति सभी 38 जिलों में कैंसर स्क्रीनिंग का कार्य चल रही है अब तक 14 लाख से ज्यादा पुरुष और महिलाओं के स्क्रीनिंग हुई है बिहार बिहार में मुंह स्तन और गर्भाशय के कैंसर ज्यादा पे जा रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।