Youth Prince Kumar Seriously Injured in Temple Dispute FIR Filed Against Six युवक को मारपीट कर किया जख्मी, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsYouth Prince Kumar Seriously Injured in Temple Dispute FIR Filed Against Six

युवक को मारपीट कर किया जख्मी

नावानगर के एक मंदिर से घर लौटते समय प्रिंस कुमार के साथ छह लोगों ने मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 26 Dec 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on
 युवक को मारपीट कर किया जख्मी

नावानगर। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित मंदिर से घर आ रहे एक युवक के साथ नामजद लोगों ने मारपीट की। जिसमें युवक प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस संबंध में जख्मी प्रिंस कुमार के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पीड़ित ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह मंदिर से घर आ रहा था, तभी बीच रास्ते मे मामूली विवाद को लेकर मन्टू कुमार, गोलू कुमार, शिवम कुमार, प्रकाश कुमार समेत कुल छह लोगों ने घेरकर मारपीट की। जिसमें उसका सर फट गया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष डॉ. नन्दू कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।