युवक को मारपीट कर किया जख्मी
नावानगर के एक मंदिर से घर लौटते समय प्रिंस कुमार के साथ छह लोगों ने मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर में भर्ती कराया। पीड़ित की शिकायत...

नावानगर। थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित मंदिर से घर आ रहे एक युवक के साथ नामजद लोगों ने मारपीट की। जिसमें युवक प्रिंस कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस संबंध में जख्मी प्रिंस कुमार के बयान पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पीड़ित ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह मंदिर से घर आ रहा था, तभी बीच रास्ते मे मामूली विवाद को लेकर मन्टू कुमार, गोलू कुमार, शिवम कुमार, प्रकाश कुमार समेत कुल छह लोगों ने घेरकर मारपीट की। जिसमें उसका सर फट गया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष डॉ. नन्दू कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।