युवाओं का सम्मान करने से बढ़ता है मनोबल
बक्सर में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट रोड पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न सुरक्षाबलों में चयनित नौ युवाओं को सम्मानित किया गया। वार्ड पार्षद अंजू सिंह ने युवाओं को बधाई दी और उनके...

युवा के लिए --------- कार्यक्रम सुरक्षा बल में चयनित नौ युवा किए गए सम्मानित बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना फोटो संख्या- 11, कैप्सन- शुक्रवार को कलेक्ट्रेट रोड में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित युवाओं के साथ वार्ड पार्षद अंजू सिंह, डॉ एस एन सिंह व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। देश की सेवा के लिए अलग-अलग सुरक्षाबलों में चयनित होकर वार्ड का नाम रौशन करने वाले युवाओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। नगर परिषद बक्सर के वार्ड नं. 21 की वार्ड पार्षद अंजू सिंह व मिथिलेश कुमार सिंह के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अमित कुमार मौर्य (सीआईएसएफ) आनंद कुमार (सीआईएसएफ) मनोरंजन कुमार (आईटीबीपी) राहुल कुमार (सीआईएसएफ) रवि कुमार (सीआरपीएफ) विकास कुमार (सीआरपीएफ) दीपक कुमार (सीआरपीएफ) अंशु कुमार (सीआरपीएफ) व शैलेश कुमार (बीएसएफ) शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इन युवाओं के मार्गदर्शक व शिक्षक विपिन कुमार को भी उनके योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत सीओ रामजी केसरी व संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक अखिलेश्वर सिंह ने किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद अंजू सिंह ने चयनित युवाओं और उनके परिवारों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि ऐसे युवा देश की सुरक्षा और सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। जिससे हमारा समाज गर्व महसूस करता है। कार्यक्रम में डॉ. एसएन सिंह, बैंकर सुजीत कुमार व चंदन कुमार, दारोगा सिंह, गौरव सिंह, अजय कुमार, कुंवरजी, गोपालजी, अजय मिश्रा, गब्बर सिंह, डब्लूजी एवं कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।