ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरबक्सर विधानसभा में सबसे पहले होगा जीत-हार का फैसला

बक्सर विधानसभा में सबसे पहले होगा जीत-हार का फैसला

जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन का मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनावी परिणाम को लेकर सबकी टकटकी लगी है। आम से लेकर खास तक सभी की निगाहें अब 10 नवंबर को होने वाली मतगणना पर लगी...

बक्सर विधानसभा में सबसे पहले होगा जीत-हार का फैसला
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरTue, 03 Nov 2020 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। निज संवाददाता

जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन का मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनावी परिणाम को लेकर सबकी टकटकी लगी है। आम से लेकर खास तक सभी की निगाहें अब 10 नवंबर को होने वाली मतगणना पर लगी है। उम्मीदवार व उनके समर्थक भी चुनावी नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तथा गुणा-गणित के माध्यम से जीत-हार का आंकलन कर रहे हैं।

तय तिथि को मतगणना 8 बजे सुबह से शुरू होगी तथा दोपहर बाद 2 बजे तक चुनाव नतीजे की तस्वीर साफ होने की संभावना है। पहले राउंड का परिणाम मतगणना के एक घंटे में, यानि पूर्वाह्न 9 बजे तक आने का अनुमान है। हर विधानसभा की मतगणना 14 टेबलों पर की जाएंगी। हर टेबल पर मत गणना के लिए तीन-तीन कर्मी तैनात किए जाएंगे, जो एक राउंड,यानि एक बार में कुल चौदह मतदान केन्द्रों पर पड़े मतों की गिनती करेंगे। इसके बाद हर राउंड में प्राप्त सभी प्रत्याशियों के मतों की घोषणा संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

सदर विधानसभा में सबसे कम बूथ : जिले की चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सदर विधानसभा में सबसे कम बूथ हैं। लिहाजा उक्त विधानसभा में जीत-हार का फैसला सबसे पहले होगा। जबकि आखिर में ब्रह्मपुर विधानसभा के नतीजे आएंगे। जाहिर है कि जिले की सभी चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव व राजपुर (एससी) सीट शामिल हैं। जहां विधानसभा प्रथम चरण के तहत 28 अक्टूबर को मतदान कराए गए थे। ब्रह्मपुर विधानसभा में तकरीबन 36 राउंड, बक्सर में 30, डुमरांव में 33 व राजपुर में 34 राउंड मतगणना चलेगी।

विधानसभावार पड़े मत, बूथ व गणना राउंड:

विधानसभा कुल मतदाता डाले गए मत बूथ संख्या राउंड

ब्रह्मपुर 3,37,334 1,83,393 494 36

बक्सर 2,88,055 1,62,148 418 30

डुमरांव 3,15,976 1,72,021 462 33

राजपुर 3,23,216 1,83,179 470 34

कुल 12,64581 7,00741 1,844 133

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें