ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरमांगों के समर्थन में वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन

मांगों के समर्थन में वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन

वार्ड सदस्य महासंघ के बैनर तले ग्राम पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद धरना पर बैठ गए तथा सभा के माध्यम से अपनी मांगें रखीं। चेतावनी दी है कि यदि समय रहते...

मांगों के समर्थन में वार्ड सदस्यों ने किया प्रदर्शन
Center,PatnaTue, 30 May 2017 05:32 PM
ऐप पर पढ़ें

वार्ड सदस्य महासंघ के बैनर तले ग्राम पंचायत सदस्यों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद धरना पर बैठ गए तथा सभा के माध्यम से अपनी मांगें रखीं। चेतावनी दी है कि यदि समय रहते मांगें पूरी नहीं की गई तो जोरदार आंदोलन कर कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा। सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप: सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार यादव ने की,जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी दिनेश यादव ने निभाई। सभा में वक्ताओं ने सरकार पर वार्ड सदस्यों के अधिकार से खिलवाड़ का आरोप लगाया। उनका कहना था कि वार्ड सदस्यों के पद का कोई मतलब नहीं रह गया है। उनके पास विकास संबंधी कोई कार्य का अधिकार नहीं है। लिहाजा आम जनता एवं मतदाताओं के अपेक्षा पर वे खरा नहीं उतर रहे हैं। इसके चलते उनकी छवि धूमिल हो रही है। ऐसे में वार्ड स्तर पर अलग से फंड की व्यवस्था की जाए तथा उनके मान-सम्मान व अधिकार की रक्षा की गारंटी दी जाए। इस क्रम में प्रदर्शनकारियों ने सरकार के नाम जिलाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा। इस मौके पर सभी प्रखंडों से वार्ड सदस्य पहुंचे थे। सभा को अशोक यादव, रिंकू देवी, मंगरी देवी, पुष्पा देवी, आजाद जी, विजय राम, आदित्य उपाध्याय, नरेन्द्र प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें