ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरइटाढ़ी में चार गांवों में कुछ बूथों पर देर शाम तक जारी रही वोटिंग

इटाढ़ी में चार गांवों में कुछ बूथों पर देर शाम तक जारी रही वोटिंग

बक्सर। गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक था। कुछ मतदाता धूप से बचने के लिए शाम के समय में वोट डालने के लिए निकले तो कुछ अपने काम निपटा कर। इटाढ़ी प्रखंड के बसांव कला, बसुधर,...

इटाढ़ी में चार गांवों में कुछ बूथों पर देर शाम तक जारी रही वोटिंग
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरThu, 21 Oct 2021 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों का उत्साह देखने लायक था। कुछ मतदाता धूप से बचने के लिए शाम के समय में वोट डालने के लिए निकले तो कुछ अपने काम निपटा कर। इटाढ़ी प्रखंड के बसांव कला, बसुधर, अतरौना और इंदौर गांव के बूथों पर देर शाम तक वोट डाला गया। जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक बूथों पर पहले से लंबी कतार लगी थी। इसमें महिला और पुरुष वोटर शामिल थे। सभी लोगों को बारी-बारी से वोट डालने का मौका दिया गया। बूथों पर संबंधित अधिकारी मौजूद थे। वोटिंग की प्रक्रिया अंतिम मतदाता तक चली। वैसे बता दें कि एक साथ सभी पदो के लिए हो रहे मतदान में वोटरों को भी अपना मत देने में कुछ अधिक समय लग रहा था। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन मतदाताओं में उत्साह काफी दिखा। मत का प्रयोग करने के लिए लाइन में मतदाता लगे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें