Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsVoter Enthusiasm Grows Ahead of 2025 Assembly Elections in Dumraon

जिला प्रशासन के सामने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती होगी

संक्षेप: डुमरांव में 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए वोट देने का जोश बढ़ रहा है। पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट आई थी, लेकिन इस बार जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों द्वारा जागरूकता अभियान चलाए जा...

Wed, 15 Oct 2025 08:33 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बक्सर
share Share
Follow Us on
जिला प्रशासन के सामने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती होगी

पेज चार के लिए ------------ उत्सव पिछली बार चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत घटा था इस बार सभी लोगों में खूब चर्चा के साथ वोट देने का जोश है डुमरांव, संवाद सूत्र। जिले की गलियां लोकतंत्र के उत्सव से गुलजार हो गई है। नुक्कड़ों पर चर्चाएं, चौपालों पर बहस, दीवारों पर नारे और हर गली में गूंजते गीत चुनावी माहौल को जोश से भर रहे हैं। इस बार जिला प्रशासन के सामने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती होगी। क्योंकि 2025 के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले की चुनावी हवा में उत्साह आ गया है।

लोगों में खूब चर्चा के साथ वोट देने का जोश है। पिछले चुनाव में वोटरों की उदासीनता से मतदान प्रतिशत में गिरावट से आ गई थी। 2015 के मुकाबले 2020 के विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत घटा था। डुमरांव में 2015 में जहां 57.28 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2020 में यह घटकर 54.98 प्रतिशत पर आ गई। बक्सर विधानसभा क्षेत्र में 2015 में 57.80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो 2020 में घटकर 56.32 प्रतिशत रह गया। तो राजपुर में भी 2015 के 57.34 प्रतिशत के मुकाबले 2020 में मतदान 56.97 प्रतिशत पर सिमट गया। सबसे अधिक गिरावट ब्रह्मपुर विधानसभा में देखी गई, जहां 2015 में 57.24 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जो 2020 में घटकर मात्र 54.39 प्रतिशत रह गई। ये आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि जिले में मतदाता सक्रियता लगातार घट रही है। इसी को देखते हुये जिला शासन-प्रशासन और सामाजिक संगठन लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना चुनाव आयोग और जिला प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैलियां, नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएं और प्रचार अभियान चला रहा हैं। विद्यालयों और कॉलेजों में युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और मतदान की अपील की जा रही है। इतने प्रयासों के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। 2025 में विधानसभावार मतदाताओं की संख्या: ● ब्रह्मपुर विधानसभावार पुरूष मतदाता 181140, महिला मतदाता 160792, तृतीय मतदाता 02 एवं कुल मतदाता 341934 है। ● बक्सर विधानसभावार पुरूष मतदाता 150193, महिला मतदाता 135590, तृतीय मतदाता 04 एवं कुल मतदाता 285787 है। ● डुमरांव विधानसभावार पुरूष मतदाता 170690, महिला मतदाता 151331, तृतीय मतदाता 03 एवं कुल मतदाता 322024 है। ● राजपुर विधानसभावार पुरूष मतदाता 175471, महिला मतदाता 159918, तृतीय मतदाता 02 एवं कुल मतदाता 335391 है।