आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में 27 पर मुकदमा
डुमरांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ 27 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर...

छानबीन दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई है डुमरांव, संवाद सूत्र। कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें करीब पांच लोग जख्मी हो गये। इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन देकर 27 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में एक पक्ष के कोरानसराय के रहने वाले मो. सलीम के पुत्र मुराद हुसैन ने पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया हैं कि उसके मोहल्ले के बारीक मियां, नूर आलम, आसिफ आलम, गोलू, सोहेल सहित 22 नामजद लोग आ धमके और गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें वह, मेरा भाई और माता-पिता जख्मी हो गये। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और मामले को शांत कराते हुए जख्मी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार हुआ। वहीं दूसरी ओर दूसरे पक्ष के अब्दुल बारीक ने अपने आवेदन में बताया कि सलीम मियां, मजीद मियां, रहीम मियां सहित पांच नामजद के अलावा एक दर्जन अज्ञात लोग आ धमके और दरवाजे पर चढ़कर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी है। जिसमें उसके साथ पुत्र सहित तीन लोग जख्मी हो गये। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।