Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsUnseasonably Warm December Impacting Woolen Clothing Sales in Dumraon

गर्म दिसंबर ने ऊनी कपड़ों के बाजार को किया ठंडा

इस वर्ष दिसंबर माह में तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस रहने से ऊनी कपड़ों की बिक्री प्रभावित हुई है। कारोबारियों का कहना है कि आमतौर पर दिसंबर में 70 फीसदी बिक्री होती थी, लेकिन इस बार केवल 25-30 फीसदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 25 Dec 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on

कारोबार प्रभावित तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस बने रहने से दिन में गर्मी का अहसास दिसंबर महीने तक ऊलेन कपड़ों की 70 फीसदी तक बिक्री हो जाती थी फोटो संख्या-03, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव में फुटपाथ पर ऊनी कंबल बेचता दुकानदार। डुमरांव, संवाद सूत्र। अनुमंडल क्षेत्र में इस बार दिसंबर माह अन्य वर्षों की तुलना में काफी गर्म रह रहा है। अधिकतम तापमान 22 से 24 तो न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह-शाम को थोड़ी ठंड लग रही है तो दिन को कड़ी धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है। ऐसी सूरत में दिसंबर महीने में स्वेटर, जैकेट से लेकर कंबल, मफलर आदि का बाजार ठंडा पड़ गया है। अच्छी ठंड नहीं पड़ने से लोग ऊलेन कपड़ों की खरीदारी नहीं कर रहे हैं। स्थानीय शहर में ऊनी कपड़ों के पचास से अधिक दुकानें हैं। जबकि, फुटपाथी दुकानों की संख्या भी करीब 20 हैं। इन दुकानों में जैकेट और स्वेटर पर छूट 15 जनवरी के बाद शुरू होता था, लेकिन, इस बार अभी से ही जैकेट और स्वेटर पर 30 से 40 तक का छूट मिल रहा है। ऊलेन कपड़ा कारोबारी अविनाश सिंह का कहना है कि दिसंबर महीने तक ऊलेन कपड़ों की 70 फीसदी तक बिक्री हो जाती थी। लेकिन, इस वर्ष इसका कारोबार 25 से 30 फीसदी ही रहा। वहीं अमरेंद्र कुमार का कहना है कि पांच लाख से अधिक कीमत का माल पड़ा हुआ है। ठंड नहीं पड़ने से कारोबार प्रभावित हो रहा हैं। आने वाले दिनों में भी अगर मौसम के साथ ग्राहकों का रुख नहीं बदलता तो लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह से ठंड बढ़ने की भविष्यवाणी की है। क्षेत्र में 27-28 दिसंबर से मौसम में बदलाव हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। उसके बाद तापमान में गिरावट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें