ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरपीठासीन पदाधिकारियों और पी वन मतदान कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

पीठासीन पदाधिकारियों और पी वन मतदान कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग

चौसा। संवाद सूत्रतदान कार्य संबंधित विभिन्न जरुरी बातों की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर विजय शंकर राय ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पहली पाली में 111 पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम और...

पीठासीन पदाधिकारियों और पी वन मतदान कर्मियों को दी गई ट्रेनिंग
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरTue, 06 Oct 2020 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

चौसा। संवाद सूत्र

इस माह की 28 तारीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान कार्य में लगाए जाने वाले मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग सोमवार से एक बार फिर शुरू कर दी गई। प्रखण्ड मुख्यालय में स्थित बालिका मध्य विद्यालय में आयोजित किए इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पहले दिन पीठासीन पदाधिकारियों और पी वन मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट के साथ मतदान कार्य संबंधित विभिन्न जरुरी बातों की जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर विजय शंकर राय ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन पहली पाली में 111 पीठासीन पदाधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया, जबकि दूसरी पाली में 165 पी-वन मतदान कर्मियों को इसकी ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पाली में पी-टू और दूसरी पाली में पी-थ्री मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें