ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरब्रह्मपुर थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की प्रशिक्षु डीएसपी ने की जांच

ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की प्रशिक्षु डीएसपी ने की जांच

को बिना केस किए थाने से छोड़ देने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने डुमरांव एसडीपीओ के के सिंह को इसकी जांच की जिम्मेवारी सौंपी थी। इसके बाद एसडीपीओ डुमरांव ने...

ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष पर लगे आरोपों की प्रशिक्षु डीएसपी ने की जांच
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरSun, 12 Sep 2021 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। संवाद सूत्र

ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार पर लगे आरोपों की जांच प्रशिक्षु डीएसपी सह नावानगर थानाध्यक्ष अमरनाथ द्वारा की गई। एकडार गांव निवासी समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने एसपी को आवेदन देकर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष पर लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक को बिना केस किए थाने से छोड़ देने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने डुमरांव एसडीपीओ के के सिंह को इसकी जांच की जिम्मेवारी सौंपी थी। इसके बाद एसडीपीओ डुमरांव ने इस मामले की जांच तीन दिनों के अंदर कर रिपोर्ट देने का निर्देश प्रशिक्षु डीएसपी सह नावानगर थानाध्यक्ष को दिया था ताकि रिपोर्ट एसपी को भेजी जा सके। इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी सह नावानगर थाना अध्यक्ष अमरनाथ ने यहां पहुंच कर मामले की जांच की। इस दौरान उन्होंने ब्रह्मपुर थाना अध्यक्ष से आरोपों के बारे में पूछताछ की इसके अलावा आवेदनकर्ता तथा अन्य लोगों का भी बयान दर्ज किया। प्रशिक्षु डीएसपी सह नवानगर थानाध्यक्ष अमरनाथ ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें