करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
कमरपुर गांव में 40 वर्षीय युवक योगेन्द्र यादव की करंट लगने से मौत हो गई। वह मवेशियों के लिए चारा लाने खेत में गया था, तभी टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आ गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर उसकी...

चौसा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित कमरपुर गांव के रहने वाले एक युवक की मंगलवार को करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कमरपुर गांव का रहने वाला 40 वर्षीय युवक योगेन्द्र यादव अपने मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए खेत में गया था। इस दौरान वह टूटे हुए बिजली के धारा प्रवाह करंट वाले तार की चपेट में आ गया। इससे वह बुरी तरह से झुलस गया। घटना के बाद लोगों के सहयोग से उसे इलाज के सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत की पुष्टि की गई। इस दुखद घटना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में हाहाकार मच गया और सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




