पंद्रह किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पेज पांच की लीड सफलता पुलिस को देखते ही तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया पुलिस ने नया भोजपुर चौक के समीप से दोनों को पकड़ा 02 तस्कर गांजा पहुंचाने जा रहे...

पेज पांच की लीड
सफलता
पुलिस को देखते ही तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया
पुलिस ने नया भोजपुर चौक के समीप से दोनों को पकड़ा
02 तस्कर गांजा पहुंचाने जा रहे थे डुमरांव
12 पैकेट में पंद्रह किलोग्राम गांजा बरामद
फोटो संख्या- 08 नया भोजपुर ओपी में बरामद गांजा के साथ पुलिसकर्मी।
डुमरांव, निज प्रतिनिधि। नया भोजपुर चौक पर छापेमारी कर पुलिस ने बुधवार को पंद्रह किलोग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हुआ कि गांजा तस्करों का नेटवर्क डुमरांव से उतरप्रदेश तक फैला हुआ है। पुलिस गांजा तस्करों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है।
उतरप्रदेश से गांजा की खेप लेकर तस्करों के डुमरांव आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना पर एएसपी राज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित हुई। पुलिस को देखते ही तस्करों ने भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने दोनों को दबोच लिया। एएसपी ने बताया कि बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बाईपास निवासी रामानुज राय के पुत्र पिंटू कुमार और उतरप्रदेश के नरही थाना क्षेत्र के भरौली गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से बारह पैकेट में कुल पंद्रह किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों ने यह स्वीकार किया कि डुमरांव के स्टेशन रोड निवासी विशुनदयाल राय के पुत्र हनुमान राय उर्फ सन्नी राय के यहां गांजा देने जाना था। पुलिस ने हनुमान राय को भी डुमरांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पर हमले का फरार आरोपित धराया
ब्रह्मपुर। पुलिस पर हमला मामले के आरोपित को नैनिजोर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित भोजपुर जिले के करनामेपुर गांव का निवासी विकास यादव है। 7 अगस्त को शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने ढाबी गई पुलिस पार्टी पर हमला हुआ था। दो आरोपित तो मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए थे, लेकिन विकास सहित अन्य फरार हो गए थे।
