Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsThieves Steal Jewelry from Kali Mata Temple in Daylight Investigation Underway

चोरों ने मां काली की प्रतिमा से उड़ाए लाखों के जेवरात

पेज तीन के लिएपेज तीन के लिए -------- सिमरी। थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर पंचायत अंतर्गत सतफेड़वा गांव में काली माता मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये का जेवरात चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी कृष्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 20 Aug 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
चोरों ने मां काली की प्रतिमा से उड़ाए लाखों के जेवरात

पेज तीन के लिए -------- सिमरी। थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर पंचायत अंतर्गत सतफेड़वा गांव में काली माता मंदिर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये का जेवरात चोरी कर ली। मंदिर के पुजारी कृष्ण बिहारी दुबे ने इसकी सूचना लिखित सूचना पुलिस को दी। महत्वपूर्ण है कि चोरों ने घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है। मंदिर के पुजारी ने बताया है कि मंगलवार को साढ़े 11 बजे चोर मंदिर में प्रवेश किए हैं। जो सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। मंदिर में प्रवेश करने के बाद माता की प्रतिमा से जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह पूजा करने के बाद रोज की तरह मंदिर का पट बंदकर पुजारी चले गए।

जब सुबह आरती के लिए मंदिर लौटे तो देखा कि ताला टूटा है और माता काली की सोने आंख, नथिया, मांगटीका व हार गायब है। पुजारी ने बताया है कि यह काम अज्ञात चोरों का है। इसके पूर्व भी इस मंदिर में चोरी के घटना हुई थी। इधर, पुलिस ने पुजारी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है। शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी के आभूषण बरामद कर लिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।