बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ को जल अर्पण करने के लिए बक्सर से चले एक साधु की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। बताया जाता है कि महाराजगंज निवासी साधु राम प्रसाद गौड़ बक्सर से जल भरकर बाबा को अर्पित करने के लिए चले थे। लेकिन मध्यरात्रि के बाद यहां चौरास्ता पर पहुंचने पर एक दुकान के बाहर बैठकर आराम करते-करते सो गए। इसके बाद जगे नहीं। काफी देर तक रोड के किनारे बेसुध पड़े साधु पर जब पुलिस की नजर पड़ी, तब जाकर उनके बारे में खोजबीन प्रारंभ हुई। नजदीक से शरीर को हिलाने डुलाने के बाद पता चला कि उनकी मौत हो गई है। बाद में उनकी शिनाख्त महाराजगंज के राम प्रसाद गौड़ के रूप में हुई। जिसके बाद परिजनों को सूचित कर शव सौंप दिया गया। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि हार्ट अटैक के कारण की मौत हो गई थी।
अगली स्टोरी