ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरबच्चा मरने व जिंदा रहने की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी

बच्चा मरने व जिंदा रहने की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी

दिया आश्वासन शिकायत की जांच करने विभाग की निदेशक पहुंची अस्पताल के एकाउंटेंट पर होगी कार्रवाई: निदेशक फोटो संख्या 05 कैप्शन- शनिवार को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में डाक्टरों से बात करती पहुंची...

बच्चा मरने व जिंदा रहने की जांच रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरSat, 21 Jan 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

दिया आश्वासन

शिकायत की जांच करने विभाग की निदेशक पहुंची

अस्पताल के एकाउंटेंट पर होगी कार्रवाई: निदेशक

फोटो संख्या 05 कैप्शन- शनिवार को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में डाक्टरों से बात करती पहुंची निदेशक डॉ विभा कुमारी।

डुमरांव, निज संवाददाता। अनुमंडलीय अस्पताल में पिछले साल 27 मई को नंदन गांव की एक गर्भवती महिला रंजू कुमारी को बच्चा हुआ था। परिजनों का कहना था कि बच्चा जिंदा पैदा हुआ था। डाक्टरों व कर्मियों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई। इसकी शिकायत परिवारवालों ने की थी। वहीं डाक्टरों व स्टॉफ का कहना था कि बच्चा मरा पैदा हुआ था, एक परिवार की महिला मौजूद थीं, जिसे दिखाया भी गया और सारी स्थिति को बताया गया। परिवार के लगाए गए आरोप की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की अपर निदेशक डॉ. विभा कुमारी, सीएस डॉ. जीतेन्द्रनाथ, रोहतास सीएस डॉ. केएन तिवारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे हुए थे। जांच के दौरान जो डॉक्टर और स्टाफ ड्यूटी पर थे सभी से पूछताछ की गई। इस संबंध में निदेशक का कहना है की जांच चल रही है, जल्द विभाग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। दोषी पर अवश्य कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि शिकायत की जांच करने पहुंची अपर निदेशक ने हर विभाग को देखा। आज रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टर पहुंचे हुए थे। निदेशक ने अस्पताल की स्थिति को सामान्य बताया। ऑल्ट्ररा साउंड मशीन चालू नहीं होने की शिकायत पर स्टाफ की शीघ्र बहाली कर चालू कर देने की बात कही।

अपर निदेशक डॉ. विभा कुमारी से जब गर्भवती महिला के बच्चा होने पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि, नशबंदी व बंध्याकरण कराने वाले महिला-पुरूष को राशि नहीं दिए जाने की बात पूछी गई तो निदेशक ने सीएस और डीएस से पूछताछ की। इस दौरान यह पाया गया कि पैसा रहते एकाउंटेंट के मनमानी के कारण लोग भुगतान से वंचित हैं। इस पर डीएस डॉ. गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि दो माह से एकाउंटेंट संजय कुमार का वेतन रोका गया है। इस पर निदेशक ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। एकाउंटेंट के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए डीएम को अनुशंसा कीजिए। डीएम विभाग को भेजेंगे तो उस पर कार्रवाई अवश्य होगी। इस तरह से लापरवाही बरतने पर न कोई बंध्याकरण कराने व ना हीं नशबंदी कराने पहुंचेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े