ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरजिले में व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मी बढ़ी

जिले में व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मी बढ़ी

गहमागहमी तीन प्रखंडों में मान-मनौव्वल को चल रही है रस्साकशी नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुरू, 27 को होगी नाम वापसी बक्सर, निज संवाददाता। जिले के छह व्यापार मंडलों के प्रबंधकारिणी चुनाव हेतु नामांकन...

जिले में व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मी बढ़ी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरWed, 24 Aug 2022 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

गहमागहमी

तीन प्रखंडों में मान-मनौव्वल को चल रही है रस्साकशी

नामांकन पत्रों की संवीक्षा शुरू, 27 को होगी नाम वापसी

बक्सर, निज संवाददाता। जिले के छह व्यापार मंडलों के प्रबंधकारिणी चुनाव हेतु नामांकन की अवधि खत्म हो गई है। इसी के साथ नामांकन पत्रों के संवीक्षा का कार्य शुरू हो गया है। नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया गुरुवार की शाम 3 बजे खत्म हो जाएगी। जिसमें वैध पाए गए अभ्यर्थी 27 अगस्त की शाम 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। मतदान 3 सितंबर को कराया जाएगा। मतदान खत्म होने के तुरंत बाद उसी दिन मतगणना कराई जाएगी। इस बीच चुनाव को लेकर प्रखंडों में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव निर्विरोध कराने तथा समर्थन में नामांकन वापसी लेने को लेकर आपसी समझौता व मान-मनौव्वल की कवायद तेज हो गई है। घाघ राजनीतिज्ञ व समर्थक चहेते उम्मीदवारों के प्रतिद्वंदियों से संपर्क कर गोटी सेट करने में जुट गए हैं। इसके लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। जिसमें अबकी बार सीट छोड़ने व समर्थन करने पर अगली बार प्रतिद्वंदी को मौका देने की दुहाई दी जा रही है। हालांकि दोनों तरफ के इस रस्साकशी में अभी बात बनने की नौबत नहीं दिख रही है।

तीन जगहों पर निर्विरोध निर्वाचन

जिले के बक्सर, इटाढ़ी, चौसा, डुमरांव, नावानगर व सिमरी व्यापार मंडलों के लिए चुनाव कराया जा रहा है। जिसमें चौसा, डुमरांव व सिमरी व्यापार मंडल हेतु अध्यक्ष समेत अन्य पदों के लिए मात्र एक-एक नामांकन किए गए हैं। ऐसे में उक्त तीनों में व्यापार मंडलों में निर्विरोध निर्वाचन तय होने से वहां मतदान की नौबत नहीं आएगी। वही अध्यक्ष पद के एक-एक सीट के लिए बक्सर व नावानगर में दो-दो तथा इटाढ़ी में चार नामांकन किए गए हैं। जबकि इन व्यापार मंडलों में प्रबंधकारिणी सदस्य के लिए आरक्षित कोटि समेत अलग-अलग वर्ग से 12 सीटों के लिए ज्यादा नामांकन होने से मतदान तय माना जा रहा है। वैसे तीनों जगहों पर चहेते उम्मीदवार के पक्ष में समझौता को लेकर एड़ी चोटी लगाए हुए हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े