ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरभूमि पूजन कर इंदौर में रखी गई जलमीनार की आधारशीला

भूमि पूजन कर इंदौर में रखी गई जलमीनार की आधारशीला

 मुख्यमंत्री सात निश्चय की अति महत्वपूर्ण हर घर नल का जल योजना के तहत इंदौर में भूमि पूजन कर जलमीनार की आधारशीला रखी गई। भूमि पूजन वार्ड सदस्य चिंता देवी के प्रतिनिधि गोपाल ठाकुर ने किया। जबकि...

भूमि पूजन कर इंदौर में रखी गई जलमीनार की आधारशीला
इटाढ़ी। संवाद सूत्रWed, 16 Jan 2019 03:32 PM
ऐप पर पढ़ें

 मुख्यमंत्री सात निश्चय की अति महत्वपूर्ण हर घर नल का जल योजना के तहत इंदौर में भूमि पूजन कर जलमीनार की आधारशीला रखी गई। भूमि पूजन वार्ड सदस्य चिंता देवी के प्रतिनिधि गोपाल ठाकुर ने किया। जबकि जलमीनार की आधारशीला रखते हुए मुखिया केशव राम ने नारियल फोड़कर योजना को अमली जामा पहनाया। मुखिया केशव राम ने वहां उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि जलमीनार के लग जाने से हर ग्रामीण के घर में नल का जल उपलब्ध हो जाएगा, जिससे समाज में गरीबी में दिन काट रहे लोगों को उपेक्षा का शिकार नहीं रहना पड़ेगा। सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना से अमीरी गरीबी खाई भी पट जाएगी। यह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित होगी। इसलिए काम बेहतर हो इसके लिए सबका उतरदायित्व है कि सब इसपर निगरानी रखकर काम में साकारात्मक पहल करें। उपमुखिया राजू ठाकुर, वार्ड सचिव जयराम, विजेंद्र सिंह, उमेश रजक की सक्रिय भागीदारी रही। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें