ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरवेतन भुगतान के लिए भटक रहा आत्मदाही शिक्षक

वेतन भुगतान के लिए भटक रहा आत्मदाही शिक्षक

बक्सर। वेतन भुगतान के लिए 26 अक्टूबर 2021 को कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाला आचार्य नेंद्र देव मध्य विद्यालय, बक्सर का शिक्षक प्रकाश पाठक आज भी वेतन के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है।...

वेतन भुगतान के लिए भटक रहा आत्मदाही शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरThu, 02 Dec 2021 12:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बक्सर। वेतन भुगतान के लिए 26 अक्टूबर 2021 को कलेक्ट्रेट के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाला आचार्य नेंद्र देव मध्य विद्यालय, बक्सर का शिक्षक प्रकाश पाठक आज भी वेतन के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है। शिक्षक पाठक ने बुधवार को जिलाधिकारी के यहां वेतन भुगतान कराने के मामले में पहल करने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि सदर एसडीओ ने वेतन भुगतान कराने का भरोसा देकर मेरे आत्मदाह को टाल दिया। उनके द्वारा दिये गये भरोसा के एक माह से अधिक हो गये पर मेरा वेतन का भुगतान नहीं हो सका है। शिक्षक पाठक ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मेरे वेतन भुगतान पर लगे रोक को हटाकर डीपीओ, स्थापना को अविलंब वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया था। बावजूद आज तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के जनता दरबार में भी आवेदन दे चुका हूं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मेरा एक ही बेटा है जो सिंड्रोम नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित है, उसके इलाज में प्रति माह हजारों रुपये खर्च होता है, पैसा के अभाव में इसकी दवा नहीं करा पा रहा हूं। शिक्षक प्रकाश ने जिलाधिकारी से वेतन भुगतान के मामले में पहल करने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें