Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsRoad Construction Demand MLA Recommends Chief Minister s Urban Development Scheme

नया थाना से चारमोटिया इनार तक बनेगी सड़क

वर्षों से मांगवर्षों से मांग मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से विधायक ने की अनुशंसा नप ईओ ने जेई को प्राक्कलन तैयार करने का आदेश दिया है डुमरांव, निज संवाददाता। नगर सहित विस्तारित क्षेत्र की कई सड़कों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 28 Dec 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on

वर्षों से मांग मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से विधायक ने की अनुशंसा नप ईओ ने जेई को प्राक्कलन तैयार करने का आदेश दिया है डुमरांव, निज संवाददाता। नगर सहित विस्तारित क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण के लिए वर्षों से मांग की जा रही है। शहर और नालियों की स्थिति को देखते हुए विधायक डॉ.अजीत कुशवाहा ने नगरवासियों को इससे निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से कई महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की बनाने की अनुशंसा की है। जिसमें एक सड़क, जो नया थाना के पास एनएच पार होते हुए पुराना थाना रोड होते हुए शक्तिद्वार तक जाता है। इसके निर्माण के लिए ईओ मनीष कुमार ने जेई को इसका प्राक्कलन तैयार करने का आदेश दिया है। बता दें कि, इससे जुड़ा शहीद पार्क, दो मध्य विद्यालय, एक दर्जन मोहल्ले, मां काली और बाबा जंगलीनाथ मंदिर भी जुड़ा है। इस सड़क की सबसे खराब स्थिति लालाटोली, चारमोटिया इनार से लेकर शक्तिद्वार तक है। नाली टूटकर दो भागों में विभक्त हो जाने से सड़क का पता नहीं चलता है। इतना ही नहीं, नाली का पानी रोड पर लगातार बहता रहता है। यह रोड बाइपास का भी काम करता है। लेकिन, इसके निर्माण की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब विधायक से इसके निर्माण की मांग की गई, तब उन्होंने इसकी अनुशंसा की। अनुशंसा के बाद नप ईओ ने जेई को एक सप्ताह के अंदर प्राक्कलन तैयार करने का आदेश दिया है। ईओ ने बताया कि प्राक्कलन तैयार होने के बाद शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें