Review of Multiple Departments by Bihar s Planning and Development Secretary K Senthil Kumar विभागीय सचिवों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की योजनाओं की समीक्षा, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsReview of Multiple Departments by Bihar s Planning and Development Secretary K Senthil Kumar

विभागीय सचिवों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की योजनाओं की समीक्षा

बक्सर में योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के.सेंथिल कुमार की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कई विभागों की समीक्षा की गई। इसमें डीएम अंशुल अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 24 Dec 2024 08:22 PM
share Share
Follow Us on
विभागीय सचिवों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की योजनाओं की समीक्षा

बक्सर, निज संवाददाता। योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के.सेंथिल कुमार की अध्यक्षता में वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग सहित दर्जनों विभागों के कार्यो की समीक्षा की गई। जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव ने जिला अधिप्राप्ति टॉस्क फोर्स की नियमित बैठक कर अधिप्राप्ति की समीक्षा करने का निर्देश दिया। वहीं, परिवहन विभाग के सचिव ने हेलमेट कवरेज को 90 प्रतिशत से अधिक करने, हिट एंड रन अनुग्रह अनुदान और नन हिट एंड रन अनुग्रह अनुदान से लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। वहीं, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत भू-समाधान पोर्टल, दाखिल खारिज, परिमार्जन प्लस, अभियान बसेरा-2, आधार सीडिंग, ई-मापी, मेला आयोजन, सीसीएमएस रिपोर्ट की समीक्षा की गई। गृह विभाग अंतर्गत बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत कारवाई, भूमिहीन थाना, चरित्र प्रमाण पत्र सत्यापन, भू समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि एवं निष्पादन की समीक्षा की गई। वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग अंतर्गत जातीय सर्वे, बजट से संबंधित मामले, लंबित सीपीग्राम, सीएम डैशबोर्ड एवं जन शिकायत के मामलों का निष्पादन की समीक्षा की गई। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक ने नए होर्डिंग की स्थापना, लाइव स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया पर पोस्ट की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।