जमीन विवाद के निपटारे में लापरवाही पर छह सीओ से जवाब-तलब
पेज चार पर बॉटम -------------- सख्ती समीक्षा के दौरान एसडीओ ने पाया कि लोक शिकायत में दायर मामलों के प्रति गंभीर नहीं है अनुमंडल के सीओ जमीन विवाद के निष्पादन को लेकर एसडीओ की बैठक सीओ व...

पेज चार पर बॉटम
--------------
सख्ती
समीक्षा के दौरान एसडीओ ने पाया कि लोक शिकायत में दायर मामलों के प्रति गंभीर नहीं है अनुमंडल के सीओ
जमीन विवाद के निष्पादन को लेकर एसडीओ की बैठक
सीओ व थानाध्यक्षों को मिलकर समाधान करने का निर्देश
फोटो संख्या 01 कैप्शन - शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते एसडीओ कुमार पंकज l
डुमरांव, निज प्रतिनिधि। जमीन विवाद के मामलों के निपटारे में तेजी लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ कुमार पंकज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। अनुमंडलस्तरीय यह बैठक देर शाम तक चलती रही। इस दौरान ब्रह्मपुर प्रखंड से संबंधित चार मामलों का निष्पादन किया गया। कार्यों में लापरवाही को लेकर अनुमंडल के छह सीओ से स्ष्टीकरण मांगा गया है।
अनुमंडल कार्यालय में बैठक के दौरान एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र की जमीन विवाद से संबंधित मामलों की समीक्षा की। एसडीओ ने पाया कि संबंधित छह अंचलों के सीओ अतिक्रमण और जमीन विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन में दिलचस्पी नहीं ले रहे है। जिसके कारण मामलों के निष्पादन में गति नहीं मिल रही है। बैठक में यह बात सामने आयी कि अनुमंडलीय लोक शिकायत में दायर होने वाले अतिक्रमण और अन्य मामलों को सीओ गंभीरता से नहीं ले रहे है। जिसके कारण जमीन विवाद समाज में तनाव को जन्म दे रहा है। एसडीओ ने इसे गंभीरता से लेते हुए चक्की, नावानगर, चौगाई, सिमरी, ब्रह्मपुर और केसठ के सीओ से स्पष्टीकरण की मांग की है। एसडीओ ने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रत्येक शनिवार को थानास्तर पर लगने वाले शिविर में सीओ और थानाध्यक्षों को संयुक्तरुप से जलमीन विवाद का समाधान करने का आदेश दिया है। एसडीओ ने बताया कि बैठक के दौरान चार मामलों का निष्पादन किया गया। चारों मामले ब्रह्मपुर अंचल से संबंधित है। बैठक में लोक शिकायत पदाधिकारी धनंजय त्रिपाठी, डुमरांव सीओ अंकिता सिंह, चक्की सीओ कौशल कुमार, नावानगर सीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार, राजीव रंजन राय और सुनील कुमार निर्झर सहित अन्य उपस्थित थे।
