राज हाईस्कूल के खेल मैदान की गैलरी ध्वस्त, अधिकारी मौन
पेज पांच के लिए -------------- परेशानी राज हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित होते हैं राजकीय समारोह 15 अगस्त को झंडोतोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के राज...
पेज पांच के लिए
--------------
परेशानी
राज हाईस्कूल के खेल मैदान में आयोजित होते हैं राजकीय समारोह
15 अगस्त को झंडोतोलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के राज हाईस्कूल खेल मैदान में सरकारी और निजी कार्यक्रम आयोजित होते हैं। वहीं, शहर के युवा भी इसी मैदान पर क्रिकेट और फुटबॉल खेल का अभ्यास करते हैं। लेकिन, इस खेल मैदान की हालत देखने-सुनने वाला कोई नहीं है। फिलवक्त खेल मैदान बदहाल हो गया है। इस मैदान के उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में लोगों के बैठने के लिए गैलरी बनी थी। लेकिन, आज उसका नामोनिशान तक शेष नहीं बचा है। गैलरी को तोड़ उसके सारे ईंटों को गायब कर दिया गया है।
बता दें कि, राज हाईस्कूल को राज परिवार ने बनवाया था। इसमें शुरू से ही हायर सेकेंडरी स्तर की पढ़ाई होती थी। स्कूल के खेल मैदान में कई राजकीय स्तर के खेलों का आयोजन होता रहा है। गैलरी जब था, तो लोग आराम से बैठकर खेलों व कार्यक्रमों की लुत्फ उठाते थे। अब भी लोग कार्यक्रमों या खेल देखने के लिए आते हैं। लेकिन, खड़े होकर ही देखते हैं। खेल मैदान और गैलरी की मरम्मत की ओर से किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी का ध्यान नहीं है। स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर सरकारी स्तर पर कार्यक्रम होते हैं। जहां विभिन्न स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। अधिकारियों के लिए तो कुर्सी लगी रहती है। लेकिन, दर्शक खड़े होकर या जमीन में बैठकर कार्यक्रम देखने को विवश रहते हैं। नागरिकों ने संबंधित अधिकारी से खेल मैदान और गैलरी की मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।