ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरप्रीकॉशन डोज करेगा कोरोना से सुरक्षा प्रदान

प्रीकॉशन डोज करेगा कोरोना से सुरक्षा प्रदान

अलर्ट कोरोना से बचने को तीसरा डोज जरूरी, भीड़ में मास्क जरूर लगाएं भोजपुर और रोहतास में लगातार हो रही है कोरोना मरीजों की पुष्टि बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोरोना के नये...

प्रीकॉशन डोज करेगा कोरोना से सुरक्षा प्रदान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरWed, 24 Aug 2022 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अलर्ट

कोरोना से बचने को तीसरा डोज जरूरी, भीड़ में मास्क जरूर लगाएं

भोजपुर और रोहतास में लगातार हो रही है कोरोना मरीजों की पुष्टि

बक्सर, हमारे प्रतिनिधि। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोरोना के नये मरीजों के पुष्टी होने के साथ ही जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। हालांकि जिला में कोरोना का संक्रमण नहीं है, बावजूद विभाग पुरी तरह से सर्तक है। कोरोना को दूर करने के लिए हम सब को अपनी जिम्मेदारी के तहत कोविड के प्रभाव को कम करने के लिए टीका अनिवार्य रूप से लेना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप लोगों को जागरूक करते हुए कोरोना टीकाकरण कराया गया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर लगभग खत्म हो चुकी है। चौथी लहर की संभावना एक बार फिर से दिखाई दे रही है। जो कोविड टीकाकरण की बदौलत ही संभव हो सका है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोविड टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों पर इसके लक्षण कमजोर हो जाते हैं। बताया कि अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनका समय पूरा हो गया है और वे प्रीकॉशन डोज नहीं लिए हैं। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द प्रीकॉशन डोज लेना चाहिए। कोरोना वायरस से बचने के लिए टीकाकरण के साथ मास्क लगाना बेहद जरूरी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें