ब्रह्मपुर शिवमंदिर रोड जर्जर होने से प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे वाहन
रघुनाथपुर के ब्रह्मपुर चौरस्ता से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब है। सड़क पर गड्ढों के कारण ई-रिक्शा पलटने से दो महिलाएं घायल हो गईं। स्थानीय लोग नगर पंचायत की...

रघुनाथपुर, एक प्रतिनिधि। ब्रह्मपुर चौरस्ता से बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर जानेवाले सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो गई है। आलम यह है कि सड़क पर उभरे छोटे-बड़े गड्ढों में जलजमाव के चलते बाइक, साइकिल और ई-रिक्शा सहित पैदल राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि, नगर पंचायत समस्या का निदान कराने के बजाए मूकदर्शक बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। सड़क पर उभरे गड्डों के चलते शुक्रवार को ई-रिक्शा पलटने से दो महिलाएं जख्मी हो गई। एक महिला का सिर फट गया, जबकि दूसरी महिला के हाथ में गंभीर चोट लगी है।
आसपास के दुकानदारों की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि राकेश महतो से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो पहले तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की कि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। लेकिन, बाद में उन्होंने आश्वासन दिया कि तत्काल गड्ढे को ईंट और बालू से भराई कर समतल करा अस्थाई निदान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




