बड़की सारिमपुर के बगीचे से तीन देसी पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार
पुलिस ने बक्सर में चार युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन देसी पिस्टल, तीन खाली मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि ये हथियार बलिया के...

सफलता सबों ने बताया कि ये हथियार बलिया के रसड़ा निवासी ने उपलब्ध कराया तलाशी में एक थैले से तीन पिस्टल और तीन खाली मैगजीन बरामद हुआ फोटो संख्या- 22, कैप्सन- मंगलवार को पुलिस कार्यालय में बरामद हथियार व अभियुक्त के बारे में जानकारी देते एसपी शुभम आर्य व डीएसपी गौरव पांडेय। बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन देसी पिस्टल, तीन खाली मैगजीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मंगलवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि ऐसी सूचना मिली कि बड़की सारिमपुर निवासी राकेश राय उर्फ छोटू अपने साथियों के साथ हथियारों की डीलिंग कर रहा है।
तत्काल सदर एसडीपीओ गौरव पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी इनपुट और खुफिया जानकारी के आधार पर मधुबन मेगा मार्ट के पास स्थित बगीचे में छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद युवक भागने लगे। हालांकि तीन को किसी तरह पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी में एक थैले से तीन पिस्टल और तीन खाली मैगजीन बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम राकेश राय उर्फ छोटू पिता विजय राय, मुकेश कुमार पिता ललन रावत और अर्पित कुमार पिता छोटेलाल बताया। तीनों बड़की सारिमपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में इन सबों ने बताया कि ये हथियार बलिया के रसड़ा निवासी चंदन यादव ने उन्हें उपलब्ध कराया है। वह फिलहाल शहर के सिविल लाइंस निवासी भोलू श्रीवास्तव के साथ सारिमपुर बांध के पास है। पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर पुलिस सारिमपुर बांध के पास पहुंची। तब तक चंदन यादव वहां से निकल चुका था। लेकिन, भोलू श्रीवास्तव उर्फ अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दो युवकों के खिलाफ कई मामले दर्ज पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राकेश राय और भोलू श्रीवास्तव का आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ टाउन थाना, मुफस्सिल थाना और महिला थाना में तीन-चार मामले पहले से दर्ज हैं। भोलू श्रीवास्तव तीन बार जेल भी जा चुका है। बीते दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मैरेज हॉल में हुई फायरिंग के मामले में भी इसकी गिरफ्तारी हुई थी। कप्तान ने बताया कि इस मामले में फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बलिया का युवक मुंगेर से ले आया था हथियार पुलिस कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जो हथियार बरामद किए गए हैं, वे मुंगेर से लाए गए थे। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि बलिया के रसड़ा का रहने वाला चंदन यादव यह हथियार मुंगेर से यहां लाया था। उसी ने उन्हें ये हथियार दिए थे। कप्तान ने बताया कि बहुत जल्द चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उसकी तलाश शुरु हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




