Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरPledged to keep environment clean by planting trees

पौधरोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का लिया संकल्प

युवा के लिए --------- अभियान नचाप स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए पौधे क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का लिया संकल्प फ़ोटो संख्या 04 कैप्शन - शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय...

पौधरोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का लिया संकल्प
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरSat, 3 Aug 2024 03:16 PM
हमें फॉलो करें

युवा के लिए
---------

अभियान

नचाप स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगाए गए पौधे

क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने का लिया संकल्प

फ़ोटो संख्या 04 कैप्शन - शनिवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप में पौधारोपण करते शिक्षक व छात्राएं।

चौगाईं, एक संवाददाता। ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाने का काम अनवरत जारी है। निजी प्रतिष्ठानों के साथ सरकारी संस्थानों में भी पौधे लगाए जा रहे हैं, ताकि हरियाली को बढ़ावा मिल सके। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के नचाप गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण का कार्य किया गया। इसमें स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ नामांकित छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह से भाग लिया। मिशन लाइफ डे के तहत आयोजित कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक रूप से पौधारोपण किया। इसको लेकर विद्यालय परिसर अन्य दिनों की अपेक्षा बेहद गुलजार था।

पौधारोपण के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रभारी एचएम मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों को संरक्षित रखना हमारा कर्तब्य है। इसके बिना पृथ्वी पर निवास करने वाले सभी प्राणियों का जीवन अधूरा है। वहीं वरिष्ठ शिक्षक वसीम अख्तर ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य नि:संदेह पूरी बस्ती को प्रदूषण मुक्त बनाने में वरदान साबित होगा। यह कार्य प्रत्येक गांवों में भी आयोजित होनी चाहिए, ताकि आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सके। मौके पर शिक्षक सोनू कुमार यादव, अतुल कुमार सिंह, अमित कुमार सिन्हा, पवन कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, रविशंकर यादव, अमित कुमार, दिप्ती कुमारी, प्रीति कुमारी, कुमारी श्वेता के अलावा छात्र नीशु कुमारी, आशिका कुमारी, चंदन कुमार, खुशी कुमारी, खुशबू, गोल्डी कुमारी, प्रिया कुमारी व प्रियंका कुमारी थीं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें