फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में व्यवसायी जख्मी
डुमरांव में नया भोजपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर प्रतापसागर के पास एक दवा व्यवसायी बिट्टू शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। वह बाइक से बक्सर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 7 Oct 2025 09:12 PM

डुमरांव। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के फोरलेन पर प्रतापसागर के समीप सोमवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक दवा व्यवसायी गंभीर रूप में जख्मी हो गया। तत्काल जख्मी को राहगीरों ने सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। जख्मी की पहचान लंगटू महादेव मंदिर के समीप रहने वाले बिट्टू शर्मा के रूप में हुई है। जख्मी दवा कारोबारी है। बताया जाता है कि दवा व्यवसायी बाइक से बक्सर जा रहा था। तभी दूसरे लेन पर तेज रफ्तार कार ने आकर बाइक में टक्कर मार दी। स्थानीय पुलिस ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




