ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरपैसेजर ट्रेन का देरी से परिचालन होने पर यात्रियों ने किया हंगामा

पैसेजर ट्रेन का देरी से परिचालन होने पर यात्रियों ने किया हंगामा

पटना से पं.दीनदयाल स्टेशन को जाने वाली 63227 अप के विलंब परिचालन को लेकर सोमवार की दोपहर रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्रियों का गुस्सा फूट पडा। दैनिक यात्रियों ने कंट्रोल की मनमानी के खिलाफ हंगामा किया।...

पैसेजर ट्रेन का देरी से परिचालन होने पर यात्रियों ने किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरTue, 11 Feb 2020 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

डुमरांव। निज प्रतिनिधि

पटना से पं.दीनदयाल स्टेशन को जाने वाली 63227 अप के विलंब परिचालन को लेकर सोमवार की दोपहर रघुनाथपुर स्टेशन पर यात्रियों का गुस्सा फूट पडा। दैनिक यात्रियों ने कंट्रोल की मनमानी के खिलाफ हंगामा किया। लगभग ढाई घंटे विलंब से ईएमयू डुमरांव स्टेशन पहुंची। विलंब परिचालन के कारण यात्रियों की दिनचर्या चौपट हो गयी।सैकडों दैनिक यात्री करते है सफर पटना से पं.दीनदयाल को जानेवाली 63227 अप ईएमयू से हर दिन सैकड़ों दैनिक यात्री पटना से बक्सर के बीच सफर करते हैं। सुबह में एकमात्र यही एक ऐसी ट्रेन है, जिसकी बदौलत लोगों की दिनचर्या आसानी से पूरी होती है। सुबह नौ बजे आरा स्टेशन पहुंचने वाली ईएमयू अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से पहुंची। यात्रियों ने बताया कि आरा से डुमरांव के बीच यह ट्रेन लगभग सभी स्टेशनों पर पंद्रह से बीस मिनट रुक रुक कर चल रही थी।रघुनाथपुर में शंट होते फूटा आक्रोश ईएमयू रुकते हुए जब रघुनाथपुर स्टेशन पहुंची, तो कंट्रोल ने ट्रेन को शंट कर दिया। औफिस और गंतव्य पर पहुंचने में हो रहे विलंब से यात्रियों का गुस्सा फुट पडा। आक्रोशित यात्रियों ने रघुनाथपुर स्टेशन के पैनल रुम के समीप जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने कहा कि कंट्रोल की मनमानी के कारण उनका पूरा दिन खराब हो गया। हंगामे के बाद भी ट्रेन एक घंटे से अधिक समय तक रघुनाथपुर स्टेशन पर खड़ी रही। लगभग ढाई घंटे विलंब से ट्रेन डुमरांव स्टेशन पहुंची। विलंब परिचालन के कारण कई यात्री ऑफिस के बदले घरों को लौट गये। रेल सूत्रों ने बताया कि एक विशेष ट्रेन के परिचालन के टेस्ट के कारण ईएमयू को रोकना पड़ा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें