Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsParent-Teacher Meeting Highlights Sports Role in Student Development
खेल से बच्चों के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास का मजबूत आधार

खेल से बच्चों के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास का मजबूत आधार

संक्षेप: डुमरांव में शनिवार को नंदन मध्य विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का उद्देश्य खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर जोर देना था। शिक्षकों ने...

Sat, 30 Aug 2025 08:58 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बक्सर
share Share
Follow Us on

जानकारी खेलों के माध्यम से अनुशासन, सहयोग, क्षमता व आत्मविश्वास बढ़ेगा संगोष्ठी में विद्यालयों द्वारा उपलब्ध खेल सामग्री का प्रदर्शन किया गया फोटो संख्या-16, कैप्सन- शनिवार को नंदन मध्य विद्यालय में आयोजित शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी में उपस्थित छात्र। डुमरांव, संवाद सूत्र। प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन खेलो और सीखो थीम पर किया गया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका को रेखांकित करना और अभिभावकों को इससे जोड़ना था। विद्यालय परिसर में आयोजित इस पीटीएम के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को बताया कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का मजबूत आधार हैं।

खेलों के माध्यम से अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीम भावना जैसे जीवन कौशल बच्चों में सहज रूप से विकसित होते हैं। इन मूल्यों के बल पर विद्यार्थी भविष्य में बेहतर नागरिक बन सकते हैं। संगोष्ठी में विद्यालयों द्वारा उपलब्ध खेल सामग्री का प्रदर्शन किया गया। कई विद्यालयों में छात्रों ने मौके पर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिससे अभिभावकों को भी यह अनुभव हुआ कि खेल किस प्रकार बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाते हैं। इसके साथ ही पीटीएम में छात्रों की शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा की गई। शिक्षकों ने अभिभावकों को प्रत्येक बच्चे की उपलब्धियों और कमजोरियों की जानकारी दी। बच्चों के नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और अतिरिक्त गतिविधियों पर भी विचार-विमर्श हुआ। शिक्षकों ने कहा कि सही खान-पान और स्वच्छता की आदतें बच्चों के शारीरिक विकास में अहम हैं। अभिभावकों को यह समझाया गया कि पौष्टिक भोजन, साफ-सफाई और समय पर टीकाकरण बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद करता है। इस दौरान मध्य विद्यालय नंदन में शिक्षक नवनीत कुमार, बिहारी राम, रामचंद्र सिंह, मदन सिंह, नरेश कुमार, क्षमा यादव व मृत्युंजय चतुर्वेदी थे।