ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरहंगामेदार दर रहा पंचायत समिति की बैठक

हंगामेदार दर रहा पंचायत समिति की बैठक

कार्य आवंटन में भेदभाव का विपक्षी सदस्यों ने लगाया आरोप

हंगामेदार दर रहा पंचायत समिति की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,बक्सरFri, 26 Oct 2018 06:26 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक शुरू होते हीं सदस्यों ने अधिकतर विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि के अनुपस्थित रहने के मुद्दे पर हंगामा करने लगे। मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष श भटौली मुखिया ओमप्रकाश यादव ने सदन को सम्बोधित कर कहा कि हर बैठक में आधे अधिक विभाग के अधिकारी व प्रतिनिधि अनुपस्थित रहते हैं। जिसके चलते जनता की ज्वलन्त समस्याओं के निदान की दिशा में कोई करवाई नहीं होती। सदन के सदस्यों द्वारा कई बार आम सहमति से स्पष्टीकरण पूछे जाने व करवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बावजूद आज तक न तो किसी भी अधिकारी पर करवाई हुई और न हीं उनके रवैया में कोई बदलाव हुआ। इस मुद्दे का सदन के सभी सदस्यों ने समर्थन कर निंदा प्रस्ताव पारित करने को कहा। बैठक में सिंचाई, आपूर्ति, विद्युत, बन, पीएचइडी सहित अनेको विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे। कार्य आवंटन में भेदभाव के लगे आरोप : सदन में बाबूगंज इंगलुष पंचायत के बीडीसी धर्मेंद्र यादव ने कार्य आवंटन में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। जिसका जवाब देते हुए बीडीओ ने कहा कि राशि कम रहने के चलते कई पंचायतों में योजनाओं का संचालन नहीं हुआ है। राशि उपलब्ध होते हीं वंचित क्षेत्रों में योजनाओं का संचालन प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। बैठक में योजनाओं के चयन के साथ-साथ समीक्षा भी की गई। राशन वितरण में धांधली का लगाया आरोप : बैठक के दौरान सदस्यों ने अनेको मुद्दा उठाया। सदस्यों ने पंचायतों में राधन वितरण में डीलरों द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया। साथ हीं राशन कार्ड के लिए जमा आवेदनों का आज तक निष्पादन नहीं किए जाने, प्रधानमन्त्री आवास योजना के आवेदनों पर करवाई नहीं किए जाने, शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि लाभुकों के खाते में नहीं भेजे जाने सहित अनेको सवाल उठाए। बीइओ अनन्त कुमार ने जनप्रतिनिधियों को स्कूलों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने तथा प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में शिक्षक- अभिभावक बैठक में शामिल होने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने की अपील की। वहीं सीओ अमरेश कुमार ने ऑनलाइन मोटेशन व लगन रशीद कटने की जानकारी सदन को दी। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख किरण देवी ने की। मुख्य रूप से उप प्रमुख कुसुम देवी सहित सभी पंचायत समिति सदस्य व मुखिया उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें