जिले में किसानों से होगी मात्र 4000 एमटी गेहूं की खरीद
बक्सर। निज संवाददाता द इस बार गेहूं अधिप्राप्ति अभियान को निर्वाचन कार्य की तरह प्राथमिकता दी जाएगी। एमएसपी व जिले का लक्ष्य चालू रबी विपणन मौसम के लिए भारत सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन...

बक्सर। निज संवाददाता
धान की तरह गेहूं की अधिप्राप्ति भी विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के माध्यम से होगी। इसकी खरीद से लेकर भुगतान समेत अन्य सारी प्रक्रिया ‘ऑनलाइन खरीद सिस्टम आधारित है। चालू रबी विपणन मौसम में गेहूं अधिप्राप्ति की अवधि 20 अप्रैल से 15 जुलाई तक निर्धारित की गई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों द्वारा पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से खरीद की जाएगी। पिछले आठ-दस साल बाद इस बार गेहूं अधिप्राप्ति अभियान को निर्वाचन कार्य की तरह प्राथमिकता दी जाएगी।
एमएसपी व जिले का लक्ष्य
चालू रबी विपणन मौसम के लिए भारत सरकार द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1975 रू. प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, लेकिन जिले में अधिप्राप्ति का लक्ष्य मात्र 4000 एमटी तय है। ऐसे में गेहूं अधिप्राप्ति का यह फंडा केवल दिखावा माना जा रहा है। इस कार्य हेतु बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम को नोडल एजेन्सी बनाया गया है। पंचायत स्तर पर गेहूं खरीद की जिम्मेवारी पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को सौंपी गई है। तकनीकी अथवा किसी तरह की वैधानिक कारणों से किसी पैक्स अथवा व्यापार मंडल की अक्षमता की स्थिति में जिला सहकारिता विभाग द्वारा सक्षम पैक्स या व्यापार मंडल को संबंधित किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति की व्यवस्था करेगा। ताकि किसानों को गेहूं बिक्री में कोई असुविधा न हो।
क्रय केन्द्र तैयार करने को डीएम का निदेश
गेहूं अधिप्राप्ति की तैयारियां जल्द पूरी करने का निदेश जिला पदाधिकारी अमन समीर ने दे दिया है। इसके तहत क्रय केन्द्रों के अलावा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर अधिप्राप्ति से संबंधित सूचना का बैनर लगाने व दीवार लेखन करना है। किसानों के ऑनलाईन पंजीकरण, क्रय केन्द्र पर प्रतिदिन के भण्डारण हेतु गोदाम की समुचित व्यवस्था, माप-तौल यंत्र की व्यवस्था, नमी मापक यंत्र की व्यवस्था आदि करने को हिदायत दी गई है। डीएम ने प्रतिदिन ऑनलाईन पंजीकृत किसानों की सूची जिले के वेबसाइट व व्यापार मंडलों के क्रय केन्द्र पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था करने को कहा है।
