अधूरा रह गया नवरत्नगढ़ किला का सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण
नया भोजपुर में स्थित नवरत्नगढ़ किला ध्वस्त होने की कगार पर है। वर्षों से नेताओं और अधिकारियों द्वारा इसके जीर्णोद्धार का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय...

पेज तीन के लिए ---------- उपेक्षा नवरत्नगढ़ किला का सौदर्यीकरण और पार्क का होना था निर्माण पूरातत्व विभाग को भी इस किले और जमीन की करनी थी घेराबंदी फोटो संख्यसा-17 कैप्सन-नया भोजपुर स्थित नवरत्नगढ़ किला । डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के विस्तारित क्षेत्र नया भोजपुर में स्थित नवरत्नगढ़ का ऐतिहासिक किला ध्वस्त होकर मिटने के कगार पर पहुंच गया है। इस किले को पर्यटक स्थल बनाते हुए इसके जीर्णोद्धार के लिए नेता, विधायक, सांसद से लेकर मंत्री द्वारा वर्षों से आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन, आज तक उस किले तक पहुंच पथ तक नहीं बन पाया है। इस किले की जमीन 40 से 50 हेक्टेयर में फैला हुआ था। जो धीरे-धीरे अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है। क्षेत्र के लोगों की सोच थी कि पर्यटक स्थल के रूप में इसके विकसित होने से लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा। साथ ही, जिले का नाम भी रौशन होगा। स्थानीय विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने नवरत्नगढ़ किले का सौदर्यीकरण और पार्क बनाने की अनुशंसा की है। लेकिन, इस दिशा में एक ईंट तक नहीं रखी जा सकी है। वर्ष 2010 में पुरातत्व विभाग से सर्वे के लिए टीम पहुंची थी। नवरत्न गढ़ किले का टीम ने पूरे क्षेत्र में घूमकर बारीकी से इसे देखा और सर्वे किया। सर्वे के दौरान बताया गया कि यह पर्यटक स्थल बन सकता है। साथ ही, खुदाई होने के बाद कुछ और रहस्यों का पता चलेगा। लेकिन, डेढ़ दशक बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई। टीम निरीक्षण के दौरान मिट्टी और पत्थर के टुकड़े भी सैम्पल के रूप में ले गई थी। बता दें कि नया भोजपुर हाईवे से जुड़ा हुआ है। नवरत्नगढ़ किला तक जाने के लिए कच्ची सड़क है। किले पास ही एपीएचसी और सब्जी मार्केट मौजूद है। किले के पास से ही गंगा नदी बहती थी। जिसका निशान आज भी मौजूद है। लेकिन, नवरत्नगढ़ किला को विकसित कर पर्यटक स्थल बनाने पर किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।