नवरात्र को लेकर मंदिरों का रंग-रोगन, चुनरी से पटा बाजार
बक्सर में शारदीय नवरात्र की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मंदिरों की सफाई और रंग-रोगन का काम पूरा हो चुका है। बाजार में पूजा सामग्रियों और चुनरियों की भीड़ देखी गई। नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू होगा, जब...
बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मां भगवती के मंदिरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम लगभग पूरा हो चुका है। बाजारों में चुनरी और पूजा सामग्रियों की दुकानों पर मंगलवार को काफी भीड़ देखी गई। आचार्य पंडित सुनील मिश्र ने बताया कि इस साल साल शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर यानी गुरुवार से शुरू होगा। इसी दिन सुबह में मंदिरों और घरों में शक्ति के उपासक कलश स्थापना करेंगे। फिर लगातार नौ दिनों तक माता रानी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी। बता दें कि नवरात्र लेकर पिछले कुछ दिनों से मां दुर्गा के मंदिरों की साफ-सफाई और रंग-रोगन का काम चल रहा था। मंदिरों और घरों में नवरात्र के नौदिवसीय अनुष्ठान की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बाजारों में भी दुकानें चुनरी और पूजा सामग्रियों से पट गई हैं। मंगलवार को शहर के रामरेखाघाट और मुनीम चौक स्थित इन दुकानों पर लोगों की काफी भीड़ नजर आई। बाजार में चालीस रुपये से लेकर ढाई-तीन सौ तक की चुनरी उपलब्ध है। वहीं मां दुर्गा की प्रतिमाओं की भी खूब बिक्री हुई। लोगों ने अपने सामर्थ्य और आवश्यकता के अनुसार खरीदारी की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।