राजपुर। एक संवाददाता
क्षेत्र के भलुहा बाजार में नेहा श्रृंगार स्टोर की दुकान में आग लगने से लाख रुपए मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। सूचना के मुताबिक इस दुकान को उत्तमपुर गांव की महिला प्रेम भारती चलाती हैं। प्रत्येक दिन की तरह बुधवार की शाम को दुकान बंद कर यह घर चली गयी। देर रात को काफी सुनसान होने से गांव के ही कुछ शरारती तत्वों ने मिलकर दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। आग की लपटों से उसमें रखा गया श्रृंगार प्रसाधन की कई सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। गुरुवार की सुबह जब बाजार के अन्य दुकानदार पहुंचे तो दुकान से कुछ धुआं निकलता देख हो हल्ला मचाये। पहुंचे दुकानदार एवं अन्य लोगों ने जब खोलकर देखा तो उसमें रखा गया अधिकतर सामान धू-धू कर जल रहा था। वहीं उसके धुएं के प्रभाव से दुकान के अन्य वस्तुएं भी खराब हो गई हैं। बगल के स्थित नेहा मेडिकल स्टोर में रखे गए हजारों रुपए मूल्य की दवा भी खराब हो गई है। मेडिकल संचालक जितेंद्र उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि आग की लपट की प्रभाव से आग इस दुकान तक पहुंची रही थी। हालांकि समय रहते लोगों की सूझबूझ से इसे बुझा दिया गया।