शेलफिश प्रजनन व पालन विषय पर किसान हुए प्रशिक्षित
बामेती पटना द्वारा बिहार के 50 प्रखंडों के किसानों को शेलफिश प्रजनन और पालन के लिए आधुनिक तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम डुमरांव कृषि महाविद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें...

नई-नई खोज बामेती पटना द्वारा राज्य के 50 प्रखंड के किसानों को प्रशिक्षण मत्स्य पालन के लिए आधुनिक तकनीक की दी गई जानकारी फोटो संख्या- 11, कैप्सन- बुधवार को डुमरांव कृषि महाविद्यालय में शेलफिश प्रजनन व पालन विषय पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते वैज्ञानिक। डुमरांव, निज संवाददाता। वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय में छात्रों को नई-नई खोज व योजनाओं की जानकारी दी जाती है। इसके अलावा प्रगतिशील किसानों, तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधकों को प्रशिक्षित करने के लिए ‘शेलफिश प्रजनन एवं पालन के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसका शुभारंभ बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण ‘बामेती पटना के वित्त पोषण से किया गया है।
प्रशिक्षण शिविर में बक्सर, पटना, भोजपुर एवं कैमूर के 50 प्रखंडों के तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, समन्वयक व प्रतिशील किसानों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य शेलफिश के वैज्ञानिक प्रजनन व पालन तकनीक की जानकारी प्रदान करना है। शिविर में आधुनिक मत्स्यपालक एवं उन्नत तकनीक का उपयोग कर उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में जिले के मत्स्य पालन पदाधिकारी आशुतोष प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पारसनाथ ने कहा कि इस प्रकार के पशिक्षण कार्यक्रम मत्स्यपालकों के लिए काफी लाभकारी है। प्रशिक्षण पाकर वे स्वालंबी बन सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के पाठ्यक्रम समन्वयक डॉ. गौतम कुणाल, डॉ. चंद्रशेखर प्रभाकर सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




