Hindi Newsबिहार न्यूज़बक्सरManish of Banaras waved in the marathon race

मैराथन दौड़ में बनारस के मनीष ने लहराया परचम

कृष्णाब्रह्म। निज प्रतिनिधि प्रेमी जुटे हुए थे। मैराथन के तीन अलग-अलग फार्मेटों में आयोजित मुकाबले में युवाओं ने अपने प्रदर्शन से लोगों दिल जीत लिया। बाद में अव्वल आने वाले सभी प्रतिभागियों को...

मैराथन दौड़ में बनारस के मनीष ने लहराया परचम
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरMon, 14 Sep 2020 06:30 AM
share Share

कृष्णाब्रह्म। निज प्रतिनिधि

डुमरांव प्रखंड के सोवां गांव स्थित हाई स्कूल के खेल मैदान पर रविवार को शारीरिक स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बिहार, यूपी एवं झारखंड के युवा प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का दंभ भर दर्शकों को चकित कर दिया। नमस्ते इंडिया नामक संस्था के तत्वाधान में आयोजित मुकाबले को देखने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से काफी तादात में खेल प्रेमी जुटे हुए थे। मैराथन के तीन अलग-अलग फार्मेटों में आयोजित मुकाबले में युवाओं ने अपने प्रदर्शन से लोगों दिल जीत लिया। बाद में अव्वल आने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

प्रदर्शन से दर्शकों को किया कायल

सोवां गांव के ऐतिहासिक हाई स्कूल मैदान पर आयोजित मैराथन प्रतियोगिता में दौड़ के तीन अलग-अलग मुकाबले कराए गए। सर्व प्रथम 1600 मीटर के आयोजित दौड़ में बनारस के मनीष यादव प्रथम, आजमगढ़ के दीपक पासवान द्वितीय व गहमर के कृष्णा चौघरी तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि, 800 मीटर के दौड़ में आजमगढ़ के पीयूश कुमार यादव प्रथम, मऊ के जितेन्द्र कुमार द्वितीय व बलिहार के लालजी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, 400 मीटर के दौड़ में आजमगढ़ के अर्जुन कुमार प्रथम, बलिहार के विक्की यादव द्वितीय एवं रांची के सोनू पासवान ने तृतीय स्थान लाकर दर्शकों को चकित कर दिया। मुकाबले के दौरान मैदान पर उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ा। दौड़ के तीनों विद्याओं में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने वाले युवाओं को समिति द्वारा कप एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।

दिग्गजों का लगा था जमावड़ा :

मैराथन प्रतियोगिता में जिले के दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ था। कार्यक्रम का उद्घाटन डुमरांव विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी सुनील कुमार उर्फ पप्पू यादव तथा राजद के पूर्व महासचिव अखिलेश सिंह यादव ने मैदान पर सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान दोनों वक्ताओं ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि गांवों में इस तरह का आयोजन युवाओं में खेल-कूद के प्रति रूझान पैदा करता है। ऐसे खेलों से न केवल समाज के चातुर्दिक विकास को गति मिलती है, बल्कि युवाओं में संचार की नई चेतना भी जागृत होती है। प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका भूमिका पप्पू यादव व रामराज ने निभाई। मौके पर मुख्तार यादव, संजय कुमार, जितेन्द्र पहलवान, मुक्तेश्वर प्रसाद, समरेश सिंह, मुकेश कुमार, लालबाबू सिंह, सुभाष पासवान, संदीप यादव, पुष्पेन्द्र कुमार, छठू यादव, अजय कुमार, रोहित कुमार, मेसी कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र यादव, बिक्रम पासवान, रवि रंजन कुमार, रमेश कुमार, विशाल कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें