ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरधान फसल में अनावश्यक उग आए खरपतवार का करें प्रबंधन

धान फसल में अनावश्यक उग आए खरपतवार का करें प्रबंधन

पेज चार पर फ्लायर सुझाव तापमान में उतार चढ़ाव से अनावश्यक उग रहे खरपतवार ससमय प्रबंधन नहीं करने प्रभावित हो सकता है धान उत्पादन फोटो संख्या -03 कैप्शन -सदर प्रखंड स्थित जगदीशपुर गांव के समीप लगे धान...

धान फसल में अनावश्यक उग आए खरपतवार का करें प्रबंधन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरWed, 24 Aug 2022 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पेज चार पर फ्लायर

सुझाव

तापमान में उतार चढ़ाव से अनावश्यक उग रहे खरपतवार

ससमय प्रबंधन नहीं करने प्रभावित हो सकता है धान उत्पादन

फोटो संख्या -03 कैप्शन -सदर प्रखंड स्थित जगदीशपुर गांव के समीप लगे धान के पौधे ।

बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कम बारिश और तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते धान फसल में उग आए अनावश्यक खरपतवार को लेकर जिले के किसान चिंतित हैं। खेतों में खरपतवार उगने की समस्या के समाधान को लेकर यहां के किसान लगतार लालगंज स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में पहुंच रहे हैं। केविके के पादप सुरक्षा विशेषज्ञ रामकेवल ने बताया कि खेतों में उग आए खरपतवार प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से फसल को हानि पहुंचाते हैं। कहा कि समय पर बारिश नहीं होने के चलते खरपतवारों की अधिक समस्या आ रही है। फसल में मुख्यत: साई घास, केना घास, मोथा घास सिहुर, वनमिर्चा, वनमकोय आदि घास उग आते हैं। समयानुसार इन खरपतवारों का प्रबंधन नहीं किया गया तो उपज में पचास से अस्सी प्रतिशत तक नुकसान हो सकता है। बताया कि धान फसल में मुख्यत: खरपतवारों एवं पौधों के बीच प्रतिस्पर्धा रोपाई से एक सप्ताह से लेकर चालीस से पैंतालीस दिन तक अधिक होती है।

धान फसल में खरपतवार का ऐसे करें नियंत्र

केविके के विशेषज्ञ रामकेवल ने बताया कि खरपतवार के नियंत्रण के लिए मई, जून माह में खेत की गहरी जुताई करें। खेत में खरपतवार कम होने पर हाथ से निकाई करे। रोपाई के तीन दिन के अंदर खेत में तीन से चार इंट पानी लगाकर प्रेटिलाक्लोर नामक रसायन की पंद्रह सौ मिली मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें। खरपतवार जब तीन से चार पत्ती का हो जाए तो संकरी पत्ती के खरपतवार के लिए पायराजोसल्फ्यूरान नामक रासायन की अस्सी ग्राम मात्रा तथा चौड़ी पत्ती के खरपतवारों के लिए विस्पाइरीवैक सोडियमकी सौ मिली प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें