धनसोई में शराब फैक्ट्री का हुआ उदभेदन
प्त सूचना के आधार पर छतुपुर मुसहरी में रविवार की दोपहर छापेमारी किया। इस दौरान शराब निर्माण किया जा रहा है। दर्जनों भट्टियों से शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक काफी मात्रा में...

बक्सर। हमारे प्रतिनिधि
धनसोई थाना क्षेत्र के छतुपुर गांव में शराब निर्माण का उदभेदन पुलिस ने किया है। पुलिस ने मौके से काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब और शराब निर्माण की सामग्री बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मौके से तीन बाइक और एक टेम्पो भी जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, धनसोई थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छतुपुर मुसहरी में रविवार की दोपहर छापेमारी किया। इस दौरान शराब निर्माण किया जा रहा है। दर्जनों भट्टियों से शराब का निर्माण किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया गया है। पुलिस की मानें तो शराब कारोबारी होली पर्व को लेकर बड़े पैमाने पर शराब निर्माण कर रहे थे। मौके से शराब निर्माण की सामग्री और दर्जनों बर्तन बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से तीन पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया। इस दौरान मौके से तीन बाइक और एक टेम्पो भी जब्त किया है। पुलिस की मानें तो शराब निर्माण के बाद दुसरे जगह भेजने की तैयारी चल रही थी। धनसोई थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद शराब निर्माण में जुटे अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि मामले में सोमवार को विशेष रुप से जानकारी दी जा सकती है।
