Labor Strike Threat Workers Demand Daily Wage Increase and PF Updates in Dumraon सफाई कर्मियों ने नप को 30 दिसंबर तक मांग पूरा करने का समय दिया, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsLabor Strike Threat Workers Demand Daily Wage Increase and PF Updates in Dumraon

सफाई कर्मियों ने नप को 30 दिसंबर तक मांग पूरा करने का समय दिया

डुमरांव में मजदूरों ने 3 सितंबर 2024 को नगर परिषद की बैठक में उठाई गई मांगों को पूरा न करने पर काम बंद कर दिया। विधायक अजीत कुमार सिंह और माले नेता संजय शर्मा ने बैठक में मजदूरी 500 रुपये प्रतिदिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 27 Dec 2024 08:54 PM
share Share
Follow Us on
सफाई कर्मियों ने नप को 30 दिसंबर तक मांग पूरा करने का समय दिया

डुमरांव। निज संवाददाता। पिछले 3 सितम्बर 2024 को नगर परिषद की बैठक आहूत की गई थी। उक्त बैठक में विधायक अजीत कुमार सिंह और माले ह मजदूर नेता संजय शुर्मा भी मौजूद थे। बैठक में मजदूरी 500 रूपया प्रतिदिन करने, पीएफ, इएआई को अद्धतन करने के लिये दो माह का समय मांगा गया था, लेकिन तीन माह बितने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर शुक्रवार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिये मजदूर पुराने नप कार्यालय परिसर में शुक्रवार की सुबह आकर काम को बंद कर दिया। फिर इसकी जानकारी जैसे मिली माले सह मजदूर नेता संजय शर्मा वहां पहुंच सभी को शांत कराते हुए काम पर भेजा। सुबह 8 बजे से सभी मजदूर काम पर लग गए। इस संबंध में जब मजदूर नेता संजय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा की नप को 30 दिसबंर 2024 तक का समय दिया गया है। दिये गए समय तक कोई सकरात्मक पहल नप द्वारा नहीं किया जाता है तो मजदूर 31 दिसंबर से हड़ताल पर चले जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।