जनता कर्फ्यू : बक्सर में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बक्सर और डुमराँव शहर समेत पूरे जिले में जनता कर्फ्यू व्यापक रूप से असरदार रहा। लोग खुद घरों में कैद रहे। बक्सर के ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर स्थान, रामरेखा घाट के रामेश्वर स्थान, नवलखा...
बक्सर और डुमराँव शहर समेत पूरे जिले में जनता कर्फ्यू व्यापक रूप से असरदार रहा। लोग खुद घरों में कैद रहे। बक्सर के ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर स्थान, रामरेखा घाट के रामेश्वर स्थान, नवलखा मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों का कपाट भी बंद रहै। मंदिरों से भजन की जगह माइक से लोगों को घरों से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही थी।
बक्सर रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा रहा। मुबई से आये स्पेशल ट्रेन के यात्रियों की स्क्रिनिंग की गई। उनको स्थानीय फाउंडेशन स्कूल में ठहरा दिया गया है। घर जाने पर मनाही है। ग्रामीण इलाकों की सड़कें व गलियां भी वीरान हैं। ऑटो-रिक्शा भी बंद रहने से इक्का-दुक्का यात्रियों को पैदल जाते देखा गया। शहर में चौक पर चाय और पान की दुकानें भी बंद रहीं। बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।