ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बक्सरहिन्दुस्तान विशेष : नावानगर में बनेगा काले हिरणों के लिए सूबे का पहला अभ्यारण्य

हिन्दुस्तान विशेष : नावानगर में बनेगा काले हिरणों के लिए सूबे का पहला अभ्यारण्य

नावानगर। अरुण कुमार सिंह गई प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। काले हिरणों के लिए बनाए जाने वाला यह सूबे का पहला अभ्यारण्य होगा। इसके बन जाने से जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।...

हिन्दुस्तान विशेष : नावानगर में बनेगा काले हिरणों के लिए सूबे का पहला अभ्यारण्य
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बक्सरMon, 14 Mar 2022 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नावानगर। अरुण कुमार सिंह

जिले के नावानगर प्रखंड अंतर्गत बरालेव ( पिलापुर ) गांव में काले हिरणों के लिए अभ्यारण्य बनाया जाएगा। इसके लिए जिला से भेजी गई प्रस्ताव पर राज्य कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। काले हिरणों के लिए बनाए जाने वाला यह सूबे का पहला अभ्यारण्य होगा। इसके बन जाने से जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

अभ्यारण्य निर्माण के लिए कर दी गई है भूमि हस्तनान्तरित :

बिहार सरकार की कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिलते ही भटौली पंचायत के बरालेव मौजा की इस आनवाद बिहार सरकार की भूमि को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को अभ्यारण्य निर्माण के लिए निःशुल्क हस्तनान्तरित कर दिया गया है। इस अभ्यारण्य के निर्माण से लगभग चार सौ एकड़ में फैली जंगलों में विचरण करने वाले दुर्लभ प्रजाति के काले हिरणों, नीलगायों व आवारा पशुओं को सुरक्षा के साथ एक ठिकाना तो मिलेगा हीं, जिला में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

काले हिरणों को जंगल मे विचरण करते देख डीएम ने लिया था अभ्यारण्य निर्माण का निर्णय :

काले हिरणों के लिए अभ्यारण्य निर्माण का डीएम अमन समीर द्वारा पहल किया गया था। जब वे विगत 24 फरवरी 2021 को नावानगर प्रखंड में बियाडा द्वारा अधिग्रहित 491 एकड़ जमीन में हुई चाहरदीवारी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जंगल की जमीन का घेराबंदी को लेकर निरीक्षण के लिए जंगल मे पहुंचे हुए थे। उस समय जंगल मे विचरण करते दुर्लभ कृष्ण मृग को देख वे काफी आकर्षित हुए थे। मौके पर ही डीएम ने नावानगर, सीओ को इन हिरणों के लिए अभ्यारण्य बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। जिसके बाद तत्कालीन सीओ अमरेश कुमार ने भटौली पंचायत के बरालेव मौज की 12 एकड़ आनवाद बिहार सरकार की जमीन का मापी कराकर प्रस्ताव जिला में भेजा था। प्राप्त प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जिला द्वारा बिहार सरकार को भेज दी गई थी। जिला से भेजी गई प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी मिल गई है। हिरणों के लिए बनाए जाने वाला यह अभ्यारण्य सूबे में पहला होगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें