धरौली में लहराया पवनपुत्र हनुमान का पताका
धरौली स्थित हनुमंत कुटीर में श्रद्धा और भाईचारे के साथ हनुमानजी की पूजा संपन्न हुई। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और सात दिनों तक हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता...

पूजा-अर्चना हनुमंत कुटीर में बजरंग बली के मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया आयोजन समिति की ओर से भक्तों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन फोटो संख्या- 18, कैप्सन- शुक्रवार को धरौली स्थित हनुमंत कुटीर में पूजा करते दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता राहुल सिंह व अन्य श्रद्धालु। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के धरौली गांव स्थित हनुमन्त कुटीर धाम में श्रद्धा, विश्वास, प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ उत्सवी माहौल में हनुमानजी की पूजा संपन्न हुई। हनुमंत कुटीर में बजरंग बली के मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहां श्रद्धापूर्वक पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। सात दिनों तक चलने वाले हरिनाम संकीर्तन व भजन का आयोजन ग्रामीण भक्त मंडली ने धूमधाम से किया। यहां कीर्तन मंडली ने अखंड हरिनाम कीर्तन में हिस्सा लेकर वातावरण को भक्तिमय दिया। सुबह से ही मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले जजमान दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता राहुल कुमार सिंह व सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सह बाई काउंसलिंग दिल्ली के स्कूटिव कमेटी के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने रामभक्त हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर भगवान राम से शक्ति, सामर्थ्य और सबलता की कामना की। हनुमान मंदिर में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा रहा। ढोल-ताशे और नगाड़े की धुन पर भक्तों ने विशाल ध्वज मंदिर परिसर में लगाया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति की ओर से भक्तों के लिए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।