Government Seeks Four-Room House for Office Rent in Buxar कार्यालय को मकान के लिए इच्छुक लोग 19 तक करें आवेदन, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsGovernment Seeks Four-Room House for Office Rent in Buxar

कार्यालय को मकान के लिए इच्छुक लोग 19 तक करें आवेदन

बक्सर में ग्रामीण कार्य विभाग ने एक चार कमरे के पक्के मकान के लिए किराए पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक मकान मालिकों को 19 सितंबर तक अपनी जानकारी सहायक अभियंता को प्रस्तुत करनी होगी। मकान में सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरFri, 12 Sep 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
कार्यालय को मकान के लिए इच्छुक लोग 19 तक करें आवेदन

सड़क पर चार कमरों के पक्के मकान को दी जाएगी प्राथमिकता सरकार द्वारा निर्धारित दर पर किया जाएगा किराये का भुगतान बक्सर, निज संवाददाता। ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता ने जांच एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला को लेकर कार्यालय के लिए मकान किराये पर लेने के लिए प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई है। सहायक अभियंता ने कहा है कि कार्यालय के लिए चार कमरों का कमरों का पक्का मकान (जिसका क्षेत्रफल 1500 वर्गफीट) की आवश्यकता है। जिसमें बिजली, पानी, हवा, रौशनी और शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। इच्छुक मकान मालिक जो अपना मकान किराया पर देना चाहते हैं।

वे मकान में कमरों की संख्या, क्षेत्रफल, मुहल्ला का नाम, आधार कार्ड, पैनकार्ड की छायाप्रति, खाता व खेसरा नम्बर, रकबा, होल्डिंग नम्बर एवं होल्डिंग टैक्स की अद्यतन रसीद के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता के कार्यालय में 19 सितंबर को अपराह्न तीन बजे तक समर्पित कर सकते हैं। मकान का चयन होने के उपरान्त मकान का किराया सरकार द्वारा निर्धारित दर के आधार पर जरुरी प्रक्रिया पूरी करने बाद आवंटन उपलब्ध होने पर भुगतान किया जाएगा। मकान के आगे पार्किंग एवं सड़क होने पर प्राथमिकता दी जाएगी। मकान के चुनाव के लिए सहायक अभियंता पूर्ण रूप से स्वतंत्र होंगे। इस सन्दर्भ में आवेदक का कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।