चंद्रगुप्त मंदिर परिसर से कचरे की सफाई नहीं होने से ग्रामीण परेशान
राजपुर के खीरी गांव में चन्द्रगुप्त मंदिर परिसर में कचरा फैला हुआ है, जिससे भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद और पंचायत मुखिया ने इस समस्या का समाधान नहीं किया है। ग्रामीणों ने...

राजपुर। प्रखंड के खीरी पंचायत अन्तर्गत खीरी गांव में चन्द्रगुप्त मंदिर परिसर में कचरा पड़ा रहता है। कचरा पड़े रहने से यहां से आने-जाने वाले लोगों और मंदिर में पूजा करने वाले भक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के निदान के लिए वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद और न ही पंचायत के मुखिया पहल कर रहे हैं। ग्रामीणो ने कई बार कचरे की सफाई के लिए आवाज उठाई। लेकिन, कोई लाभ नहीं हुआ। बता दें कि, खीरी पंचायत में भी सरकार का कचरा प्रबंधन कार्यक्रम चालू है। लेकिन, यहा कभी भी सफाई नहीं होती है।
गांव के समाजसेवी धनजी तिवारी ने बताया कि खीरी में स्वच्छता कार्यक्रम फाइलों तक सीमित रह गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




