कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन
बक्सर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की 100वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यकर्ताओं ने गांधी के अधूरे सपनों को पूरा करने का...

पुष्प अर्पित आजादी व देश में अमन चैन की स्थापना का सूत्रपात किया था नेताओं ने गांधी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया बक्सर, निसं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में [शिक्षा पर महात्मा गांधी के विचार कार्यक्रम आयोजित हुआ l गोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्षीय भाषण में डॉ.मनोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता बापू के बताए हुए मार्ग पर चलते आ रहे हैं। इस दौरान सदैव अहिंसा के मार्ग पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। डॉ.पांडेय ने कहा कि आज की राजनीति में महात्मा गांधी के अमूल्य योगदान की चर्चा की गई। वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ.प्रमोद ओझा ने कहा कि महात्मा गांधी पूरे विश्व के एकमात्र ऐसे नेता थे। जो अहिंसा के पुजारी के साथ-साथ बिना हथियार उठाए देश की आजादी एवं देश में अमन चैन की स्थापना का सूत्रपात किया l कार्यक्रम में भोला ओझा, कुमकुम देवी, अजय यादव, त्रिजोगी नारायण मिश्रा, महेंद्र चौबे, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पूजी, अभय मिश्रा, बब्बन तुरहा, दीपक तुरहा, टिंकू तुरहा, राम नारायण राम, दिवाकर सेठ सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी को याद किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।