Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsFour Arrested for Jewelry Theft Linked to Alcohol Money in Bihar

एक लॉकेट की छिनइती में चार अपराधी गए जेल

बक्सर में 5 नवंबर को अहिरौली बांध पर एक युवक से सोने का लॉकेट छिनने की घटना हुई थी। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया, जो शराब के पैसों के लिए इस अपराध में शामिल थे। इनमें से एक आरोपी ने लॉकेट को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 25 Dec 2024 09:10 PM
share Share
Follow Us on

पेज तीन के लिए ------- कार्रवाई बीते 5 नवंबर को अहिरौली बांध पर हुई थी छिनइती की घटना शराब के पैसों की खातिर तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया था बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। औद्योगिक थाना की पुलिस ने करीब डेढ़ माह पहले हुई छिनइती के मामले में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चारों की उम्र बीस से बाइस साल के बीच है। पुलिस के मुताबिक बीते 5 नवंबर को थाना क्षेत्र के अहिरौली बांध से गुजर रहे निरंजनपुर गांव निवासी अभिमन्यु कुमार का सोने का लॉकेट कुछ अपराधियों ने छीन लिया था। इस मामले में अभिमन्यु ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को इस कांड में शामिल अपराधियों का पता चल गया। औद्योगिक थानाध्यक्ष ने बुधवार को बताया कि इस मामले में चार अपराधियों को पकड़ा गया है। इनमें शहर के सिंडिकेट गोलंबर का नीतीश कुमार, सारिमपुर बांध का राहुल कुमार, बुधनपुरवा का सोनू साह और राजा गुप्ता शामिल है। सोनू साह रोहतास जिले का रहने वाला है और बुधनपुरवा में किराये का कमरा लेकर रहता है। वहीं राजा गुप्ता शहर के ठठेरी बाजार स्थित सोने-चांदी की एक दुकान पर काम करता था। नीतीश, राहुल और सोनू ने बताया कि शराब के पैसों की खातिर तीनों ने इस घटना को अंजाम दिया। लॉकेट छीनने के बाद राजा गुप्ता को बेच दिया, जिसने उसे गला दिया। इसके एवज में तीनों को उसने 59 सौ रुपये दिए। इसके बाद पुलिस से पकड़े जाने के डर से सभी यहां से बाहर भाग गए। लौटे तो इसकी खबर पुलिस को हो गई और चारों पकड़ लिए गए। पुलिस की मानें तो पकड़े गए अपराधियों में से नीतीश और राहुल आर्म्स एक्ट के मामले में पहले जेल जा चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें